आगरा-इटावा ट्रैक पर ईयर फोन लगाकर बात कर रहे छात्र को मालगाड़ी ने उड़ा दिया। शव के चिथड़े-चिथड़े हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर अंतिम संस्कार कर दिया है।

मालगाड़ी के चालक ने बजाया था हॉर्न

  • पिनाहट ब्लाक के थाना बसई अरेला के गांव सूखाताल निवासी राम प्रकाश का 18 वर्षीय पुत्र रविन्द्र 12वीं का छात्र था।
  • वह ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर किसी से बात कर रहा था।
  • उसी समय पीछे से आगरा से इटावा की ओर जाने वाली मालगाड़ी आ गई।
  • प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मालगाड़ी के चालक ने हॉर्न बजाया, लेकिन बात में मशगूल छात्र को सुनाई नहीं दिया।
  • ट्रेन पीछे से टक्कर मारती हुई चली गई, शव के चिथड़े उड़ गए।
  • आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान ट्रैक पर भाग कर पहुंचे।
  • रविन्द्र को पहचान लिया गया, घर सूचना दे दी।
  • परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिये ही अंतिम संस्कार कर दिया।
  • दो भाइयों में रविन्द्र छोटा था, पिता और बड़े भाई खेतीबाड़ी करते हैं।
  • ग्रामीणों ने बताया कि रविन्द्र बाजार से कुछ सामान खरीदने की कहकर घर से निकला था।
  • बाजार जाने के लिए रेलवे ट्रैक के नीचे से रास्ता जाता है।
  • इसके बावजूद रविन्द्र ने ट्रैक के सहारे बाजार जाने की क्यों सोची यह समझ से परे है।
  • यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि वह फोन पर किससे बात कर रहा था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें