Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

डीसीएम की टक्कर से छात्र की मौत, बेकाबू भीड़ पर लाठीचार्ज

student died in road accident Police lathicharge on uncontrollable crowd

student died in road accident Police lathicharge on uncontrollable crowd

राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात सड़क किनारे खड़ी बाइक में एक डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। पुलिस ने लोगों की मदद से डीसीएम चालक हरदोई निवासी हनुमान को दबोच लिया। वहीं, घायलों को अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत पर आसपास के लोग सड़क पर उतर आए और रोड जामकर करीब दो घंटे हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने कई थानों की फ़ोर्स के साथ साथ आरआरएफ को भी बुला लिया। लेकिन पब्लिक मानने को तैयार नहीं हुई, जिसके चलते पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगो पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में कई लोग घयाल भी हो गए। एहतियातन चार थानों की फोर्स के साथ आरएएफ भी मौके पर तैनात की गई है।

जानकारी के मुताबिक, बालागंज के मुफ्तीगंज स्थित झांखड़बाग के जाफरिया कॉलोनी निवासी समीर हुसैन (25) कालीचरण डिग्री कॉलेज से बीए कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समीर ठाकुरगंज स्थित तीन बंदर वाले मंदिर के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी कर उसी पर बैठा हुआ था, साथ ही उसके दो दोस्त भी थे। तभी चौक की ओर से आई डीसीएम ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान समीर डीसीएम की चपेट में आ गया। जबकि उसके दोस्त छिटककर दूर जा गिरे। मौके पर लोगों ने डीसीएम चालक को पकड़कर उसकी धुनाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को लोगों ने घेर लिया और आरोपित चालक को घसीटने का प्रयास किया।

पुलिस किसी तरह आरोपित को पकड़कर थाने ले गई। वहीं, समीर व उसके दोनों साथियों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने समीर को मृत घोषित कर दिया। साथियों को मामूली चोट आई है। समीर की मौत की जानकारी मिलते ही लोगों ने हरदोई रोड जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया। जानकारी पाकर जेहटा रोड पर सिक्यॉरिटी गार्ड मर्डर केस की छानबीन कर रहे एएसपी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी और सीओ चौक डीपी तिवारी भी मौके पर पहुंचे।

हालात देखकर वजीरगंज, तालकटोरा, चौक, सआदतगंज और बाजारखाला कोतवाली की फोर्स भी बुला ली गई। पुलिस ने लोगों को उग्र होता देख आरएएफ के जवानों को भी तैनात कर दिया। इस बीच कुछ लोगों ने दूसरी ओर की भी रोड जाम करने का प्रयास किया तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। एसओ ठाकुरगंज दीपक दुबे का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

हादसे के बाद लोग इस बात को लेकर आक्रोशित थे कि नो एंट्री से पहले डीसीएम को क्यों आने दिया गया,हंगामा करने वालों ने पुलिस पर वसूली का भी आरोप लगाया। सीओ चौक डीपी तिवारी ने बताया कि डीसीएम ठाकुरगंज इलाके में ही खड़ा था। चालक आसपास ही गाड़ी लेकर जा रहा था। शहर के भीतर उसे एंट्री नहीं दी गई थी। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जामकर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया। इस कारण ठाकुरगंज दुग्ध मंडी से लेकर बालागंज तक की एक तरफ की रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने दोनों तरफ की ट्रैफिक को एक ही तरफ से संचालित करने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों ने उसे रोकने का प्रयास किया। इसकी वजह से काफी देर तक दोनों ओर की सड़क पर सैकड़ों गाड़ियां फंसी रहीं।

मौके पर मौजूद जब पुलिस के अधिकारियों से पूरे मामले मे जानकारी ली गयी तो उनका कहना था कि भीड़ को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया। जबकि तस्वीरें साफ बयान कर रही हैं कि किस बर्बरता के साथ लोगों पर पुलिस ने लाठियां भांजी हैं, पुलिस ने हर वर्ग के लोगों को जानवरों की तरह पीट कर मामले को शांत कराया, जिसमें कई लोग घायल भी हो गए।

………………………………………………………………………………..

Web Title : student died in road accident Police lathicharge on uncontrollable crowd
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

Related posts

प्रेमिका को नौकरी से निकालने पर हुई थी जेएचवी मॉल में फायरिंग

Sudhir Kumar
6 years ago

करंट की चपेट में आने से बीस वर्षीय छात्र की मौत

Short News
6 years ago

UPSSSC: भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version