वाराणसी- लंका के विश्वसुंदरी पुल से बीएचयू के पूर्व छात्र नितेश चौबे द्वारा कूद कर आत्महत्या के मामले में छात्र के पिता रणजीत चौबे द्वारा ओशो ध्यान केंद्र संचालक और मकान मालिक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के खिलाफ दी लंका थाने पर दी तहरीर.
आत्महत्या के मामले में छात्र के पिता ने दी थाने में तहरीर
