उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के तिलकधारी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर समस्त छात्र संगठन व छात्रनेताओं ने एकजुट होकर अनवरत प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए आम छात्रों की राय मांगी गयी जिसमें छात्रों के साथ-साथ छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही।

  • छात्रनेताओं ने बातचीत में बताया कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली पाठशाला है।
  • इसके बाद भी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार सिंह पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है।
  • जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होती तो प्रशासन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
  • इस अवसर पर सचिन सिंह, उद्देश्य सिंह, विशाल सिंह, अंजली उपाध्याय, अर्पित सिंह, कुंवर राजदीप सिंह, शिवम सिंह गौड़ा, सत्यम त्रिपाठी, धीरज सिंह, ओम, रोहन, हर्षित सिंह, अभिषेक राय मौजूद रहे।
  • इनके अलावा एबीवीपी के जिला संयोजक अवकाश सिंह, कौतुक उपाध्याय, अभिषेक, सछास अध्यक्ष अतुल सिंह, पवन, संजय सोनकर एनएसयूआई से शिखर द्विवेदी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें