Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वाराणसी के यूपी कॉलेज में फायरिंग के दौरान छात्र की हत्या

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला में यूपी कॉलेज के पीजी हॉस्टल के गेट के समीप रविवार की देर रात बीकॉम के छात्र विवेक सिंह (23) पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर डीएम-एसएसपी सहित जिले के 13 थानों की फोर्स वारदात स्थल पर पहुंची। इस बीच पुलिस ने शहर भर में चेकिंग शुरू कराई लेकिन हत्यारोपियों का सुराग नहीं लग सका। विवेक की हत्या की वजह छात्रसंघ चुनाव की रंजिश, छात्र गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई और छात्रों के बीच की पुरानी रंजिश बताई गई है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि विवेक की हत्या में यूपी कॉलेज के कुछ छात्रों का ही नाम सामने आ रहा है। तफ्तीश के लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई है। वारदात का जल्द ही खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज जाएगा।

जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ जिले के तरवा थाना के जम्मूडीह गांव का मूल निवासी विवेक सिंह उदय प्रताप कालेज का बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था। विवेक सेकेंड हाउस हॉस्टल में रहता था। बताया जाता है कि रविवार की रात 10:40 बजे के लगभग विवेक हॉस्टल परिसर के बाहर कहीं से आया था। इसी दौरान उसके कुछ परिचितों ने ही उसे बुलाया और बातचीत के दौरान शुरू हुई कहासुनी के बाद उसकी कनपटी सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर गोली मार दी। ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुन कर जब तक विवेक के हॉस्टल के छात्र मौके पर आते तब तक बाइक सवार हत्यारे मौके से भाग निकले थे। आननफानन में साथी छात्र और पुलिस विवेक को दीनदयाल अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से पांच खोखा बरामद किया। पुलिस के अनुसार विवेक की हत्या .32 बोर की देसी पिस्टल से की गई है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने किया बीज प्रमाणिक भवन का निरीक्षण!

Mohammad Zahid
7 years ago

 गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इकाना स्टेडियम के पास शहीद पथ पर डम्पर और कार में टक्कर, पिता-पुत्री की मौके पर मौत, 2 घायल, दोनों अस्पताल में कराया गया भर्ती।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

जानिए गठबंधन की सीटों पर जारी हुई लिस्ट से यूपी की राजनैतिक में कितनी हलचल

UPORG DESK 1
6 years ago
Exit mobile version