इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में देश भर के छात्रों रिसर्च स्कॉलर ने लिया भाग

लखनऊ। इंडियन मेन्टल हेल्थ एन्ड रिसर्च सेंटर और शिया पी जी कालेज ने इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन बायो-साईकोलाजिकल पर्स्पेकटीवस ऑफ़ ट्रॉमा का आयोजन |

शिया कॉलेज मे किया जिसमे अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय मेडिकल, साइकोलॉजिकल एवं सोशियोलोजिकल एक्सपर्ट्स के साथ ही देश भर के बड़े संस्थानों के छात्रों एवं रिसर्च स्कोलर्स ने भाग लिया।

देश भर के बड़े संस्थानों के छात्रों एवं रिसर्च स्कोलर्स ने भाग लिया

  • इंडियन मेन्टल हेल्थ ऐण्ड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर साजिद काज़मी ने कॉन्फरेंस के चीफ गेस्ट प्रोफेसर अब्बास अली मेहदी (वाइस चांसलर ऐरा यूनिवर्सिटी), प्रोफेसर ज़फर ज़ैदी (डायरेक्टर क्लीनिकल साइकोलॉजी विभाग, एमिटी यूनिवर्सिटी) का स्वागत किया।
  • अन्तर्राष्ट्रीय वक्ताओं मे डॉक्टर शगुफ्ता जबीन शेख़(न्यू जीलैंड), आइसेक, क्लार्क (एमोरी यूनिवर्सिटी, केलिफोर्नीया) शामिल थे |
  • जिनके एक्सपर्ट वक्तव्य से उपस्थित छात्रों एवं रिसर्च स्कॉलर ने नई शोध एवं तकनीको के बारे मे जानकारी हासिल की।
  • कॉन्फ्रेंस में प्रोफेसोर सिराजुद्दीन (ज़ूलोजी विभाग, लखनऊ यूनिवर्सिटी) की किताब ज़ीनोबियोटिक्स का विमोचन भी किया गया।
  • कॉन्फ्रेंस में शिया कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर तलत हुसैन नक़्वी भी मौजूद रहे। अन्त में  डॉक्टर आगा परवेज मसीह मे सभी वक्ताओं का धन्यवाद किया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें