बस्ती: यादों को ताजा कर भावुक हुए छात्र,अपनी कैम्पस की यादों को एक दूसरे से साझा किया

  • यादों को ताज़ा कर भावुक हुए छात्र
  •  आज शिवहर्ष किसान पीजी कालेज़ में एलुमनी एसोसिएशन के तत्वावधान में जनपद बस्ती में एक अनूठा प्रयास करते हुए पूर्व छात्रों का मिलन कालेज़ परिसर में सम्पन्न हुआ,
  • इस अवसर पर कालेज़ से जुड़े तमाम पूर्व छात्रों ने अपनी कैम्पस की यादों को एक दूसरे से साझा किया,
Alumini program pic 1
Alumini program pic 1
  • दिल्ली में रह रहे युवा कवि विवेक श्रीवास्तव में अपनी कविता के साथ कार्यक्रम में समा बांधा वहीं कलाकार धीरज सरीन ने अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,
  • इस कार्यक्रम में तमाम पूर्व छात्रों ने देशभक्ति गीत के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया,
  • वहीँ कालेज़ के वरिष्ठ सदस्यों ने कालेज़ की अलम्नाई वेबसाइट डबल्यूडबल्यूडबल्यूडाँटएलुमनीऑफ़केडीसीऑनलाइन का औपचारिक लोकार्पण भी किया,
Alumini program pic 2
Alumini program pic 2
  • इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के कन्वेनर पूर्व अध्यक्ष दुर्गा दत्त पांडेय ने इसकी भूमिका की विस्तार से चर्चा की वहीं को-कनवेनर नितिन सूर्यवंशी ने सफल संचालन किया,
  • कार्यक्रम में पहुँचे पूर्व अध्यक्ष श्री अभय पाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आगे इसका क्रम बनाए रखने पर ज़ोर दिया,
  • जिससे हमेशा सभी पुराने छात्रों से मिलकर उनकी समस्या हो तो उसका निस्तारण कराया जा सके,
  • पूर्व महामंत्री रवि शंकर शुक्ला एवं अवनीश पाण्डेय बंटी ने शुभकामना प्रेषित की वहीं पूर्व अध्यक्ष आलोक पांडेय ने आभार ज्ञापित किया,
  • पूर्व छात्रों ने इस अवसर पर दूसरे को बधाई देते हुए होली गीतों पर छात्र थिरकते हुए नजर आए।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें