आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (Yoga Day rehearsal) को लेकर प्रदेश सरकार ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं। योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी आ रहे हैं। आज सीएम योगी ने भी रमाबाई मैदान में तैयारियों का जायजा लिया। 

छात्रों को 2 बजे रात में बुलाया जा रहा, प्रशासन कर रहा इस निर्देश से इंकार:

  • रमाबाई रैली स्थल पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम 21 जून को होना है.
  • लेकिन 20 जून को ड्रेस रिहर्सल में कई स्कूलों के छात्रों को रात 2 से 3 बजे के बीच आने का निर्देश दिया गया है.
  • इस बात की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने ऐसे किसी निर्देश को नकार दिया.
  • अधिकारियों का कहना है कि उनके स्तर से ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है.
  • अभिभावकों को अगर दिक्कत है तो शिकायत करें.
  • जिला प्रशासन ने कहा कि किसी को असुविधा नहीं होनी चाहिए.
  • छात्रों के आने के समय को लेकर कोई ऐसा निर्देश नहीं दिया गया है.
  • अधिकारियों का कहना है कि कार्यक्रम को देखते हुए निर्धारित समय से पहले आने के लिए कहा गया है.
  • लेकिन 2-3 बजे आने के लिए नहीं कहा गया है.

योग दिवस के पूर्वाभ्यास पर सीएम योगी पहुंचे रामाबाई अंबेडकर पार्क!

हर सरकार में बहाया गया पैसा लेकिन नहीं बदल सका गोमती नदी का स्वरूप!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें