उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए लखनऊ एसएसपी दीपक कुमार (deepak kumar) ने शनिवार को 74 एसआई (सब इंस्पेक्टर) के तबादले (sub inspector transfer) कर दिए हैं।
इन सब इंस्पेक्टरों के हुए तबादले
- लखनऊ में कानून व्यवस्था को संभालने के लिए लगातार तबादलों का दौर जारी है।
- एसएसपी दीपक कुमार ने आज 74 एसआई के तबादले किये हैं।
#लखनऊ एसएसपी @DeepakKumarIPS2 ने कई दरोगाओं को किया इधर से उधर , 74 SI के किये तबादले। @lucknowpolice pic.twitter.com/LWkFb64X8P
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 27, 2017
ये भी पढ़ें :जुलाई के बजाय सितंबर-अक्टूबर में हो सकते हैं नगर निकाय चुनाव!