उत्तर प्रदेश के आगरा में कहीं व्यापारी तो कहीं ठेला लगाने वालों पर खाकी का कहर बदस्तूर जारी है। पुलिस को लोगों की रक्षक कहा जाता है लेकिन तब क्या हो जब ये रक्षक ही भक्षक साबित होने लगें। गौरतलब है कि ताजनगरी आगरा में ट्रैफिक पुलिस और डायल 100 द्वारा लूट की वारदातो का खुलासा हुए अभी एक सप्ताह भी नही हुआ है कि पुलिस की दबंगई के दो मामले और सामने आ गए हैं। पहला मामला थाना अछनेरा में बाजार में ठेला लगाकर चाट बेचने वाले पर दरोगा की दबंगई का वीडियो वायरल हो गया है और दूसरा पिनाहट के व्यापारियों की एस आई द्वारा जबरदस्त पिटाई के विरोध में पिनाहट बाजार बन्द है।

ठेला लगाकर चाट बेचने वाले पर दरोगा की दबंगई का वीडियो वायरल

  • पहला मामला थाना अछनेरा का है
  • जहाँ बसूली के लिए आये दिन मजदूरों और ठेले वालो पर दरोगा का कहर टूटता था।
  • पैसे न देने पर थाने में तैनात दरोगा बलराम यादव ठेला धकेलने वालो को बुरी तरह मारता पीटता था ।
  • लेकिन मंगलवार को थाना अछनेरा के सब्जी मंडी में दरोगा बलराम यादव का ठेले वाले को मारते हुए वीडियो  वायरल हो गया
  • जिसके बाद एस एस पी आगरा प्रीतिंदर सिंह ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

पिनाहट कसबे के व्यापारियों को पुलिस ने बेरहमी से दौड़ा दौड़ा कर पीटा

  • दूसरा मामला बाह तहसील के पिनाहट कसबे का है।
  • जहाँ चोरों को पकड़ने में नाकाम रही पुलिस का पिनाहट में आतंक मचा हुआ है।
  • पिनाहट पुलिस अपराधियों को तो पकड़ नही पा रही
  • लेकिन गुस्सा निकालने के लिए आम जनता व्यापारियों को अपना निशाना बना रही है
  • मंगलवार रात 8 बजे आगरा से लौट रहे व्यापारियों को पुलिस ने बेरहमी से दौड़ा दौड़ा कर पीटा।
  • पीड़ित व्यापारियों ने एस आई संजय दुबे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
  • बता दें कि पुलिस की खुली गुंडई के विरोध में आज व्यापारियों ने पिनाहट बाजार बन्द कर दिया है।
  • व्यापारियों ने ये मांग की है कि  दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।​

ये भी पढ़ें :पिता के बाद अब पूर्व ब्लाक प्रमुख की गोली मारकर हत्या!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें