दो भाईयों के झगडे में रिश्वत लेते हुए एक सब-इंस्पेक्टर का रिश्वत लेता हुआ वीडियों वायरल हो गया है। वीडियो में जो इंस्पेक्टर रिश्वत ले रहा है वह सिकन्द्राबाद में जेल चौकी गेट का सब-इंस्पेक्टर है। पुलिस अब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई करने का मन बना रही है।
यह है मामला:
- सिकन्द्राबाद क्षेत्र में पुलिस चौकी के इंचार्ज एक दारोगा ने दो भाइयों के झगड़े में 14 हजार रूपये की घूस ली है।
- असलम और उसके भाई अकरम के बीच प्रोपटी के बँटबारे को लेकर झगड़ा हुआ था।
- आरोप है कि बँटबारे में माँ से 10 लाख रूपये लेने के बाद भी बेईमान हुआ अकरम बदमाश शादाब को साथ लेकर पुलिस के पास फर्जी मुकदमा लिखाने पहुँच गया।
- जेल चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर ने असलम को पुलिस चौकी बुलाया और समझौता कराने के नाम पर उससे 14 हजार रूपये की घूस की डिमांड रखी।
- सब-इंस्पेक्टर ने कहा कि उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नही होगा।
- लेकिन घूस लेने के बाद भी जेल चौकी इंचार्ज दारोगा तफसील अहमद ने आज असलम के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
पहले भी रहे है बदनाम:
- ककोड़ थाने में तैनाती के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश के साथ उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
- इसके बाद स्याना थाना में तैनाती के दौरान दारोगा तफसील अहमद ने रिश्वत के रूपयों को लेकर सिपाहियों से झगड़ा किया।
- लेकिन बेईमान और भ्रष्ट दारोगा पर मेहरबान पुलिस अधिकारियों ने इस दारोगा पर अपनी कृपा बनाये रखी है।
वीडियो हुआ वायरल:
- असलम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया।
- सब-इंस्पेक्टर का रिश्वत लेते हुए वीडियो सिकन्द्राबाद के हर मोबाइल पर पहुंच गया।
- वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है।
क्या कहते है अधिकारी:
- एसपी सिटी राममोहन सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ रिश्वत लेने की जांच कराई जा रही है।
- फिलहाल सब इंस्पेक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जायेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Ashutosh Srivastava
Reporter at uttarpradesh.org, News Junkie,Encourager not a Critique Admirer of Nature.