राजधानी लखनऊ के बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकाण्ड के बाद उनके परिवार को मिली सुरक्षा में एक बार फिर खिलवाड़ किया गया। इसका खुलासा तब हुआ जब इंस्पेक्टर सआदतगंज पीड़ित परिवार का हालचाल लेने उनके घर पहुंचे। पता चला कि सुरक्षा में तैनात आर्म्ड पुलिस के दरोगा तीन दिनों से ड्यूटी से गायब हैं। इंस्पेक्टर ने इस मामले में दरोगा के खिलाफ आरआई को रिपोर्ट भेज दी है।

जानकारी के अमुसार, नये साल पर इंस्पेक्टर सआदतगंज नीरज ओझा स्वर्गीय श्रवण साहू के बेटे सुमित साहू से मिलने उनके घर पहुंचे। वहां सुरक्षा में तैनात तीन पुलिस कर्मी तो मिले लेकिन गारद कमाण्डर सब इंस्पेक्टर प्रमोद शुक्ला ड्यूटी से नदारद थे। इंस्पेक्टर ने उनकी अनुपस्थिति के सम्बन्ध में पूछताछ की तो पता चला वह तीन दिन से गायब हैं। इस पर इंस्पेक्टर ने श्रवण साहू के परिवार की सुरक्षा मे गारद कमाण्डर द्वारा बरती गई लापरवाही की रिपोर्ट बनाकर पुलिस लाइन के आरआई को भेजी है। फिलहाल अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है।

आपको बता दे कि सआदतगंज के रहने वाले तेल कारोबारी श्रवण साहू के पुत्र आयुष साहू की कुछ वर्ष पूर्व गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकाण्ड में अकील नाम के व्याक्ति पर आरोप लगा था। जिसे बचाने के लिए कृष्णा नगर थाने मे तैनात रहे निवर्तमान उपनिरीक्षक अनुराग उपाध्याय पर भी कार्यवाही हुई थी।आयुष की हत्या की पैरवी उसके पिता श्रवण साहू कर रहे थे जिन्हे कई बार धमकियां भी मिली थी। श्रवण साहू ने निवर्तमान एसएसपी मंजिल सैनी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी। लेकिन उनकी सुरक्षा की मांग को पुलिस ने हवा मे उड़ा दिया। जिसके नतीजे मे 1 फरवरी 2017 को श्रवण साहू की उन्ही के घर के बाहर शाम के समय गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

इस हत्याकाण में पुलिस की काफी फजीहत हुई थी और प्रकरण की जाॅच सीबीआई को दी गई थी हालाकि पुलिस ने श्रवण साहू को गोली मारने वाले शूटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन श्रवण की हत्या केे बाद उनके परिवार ने सुरक्षा की माॅग की तो सरकार ने उन्हे सुरक्षा मुहैया कराते हुए चार पुलिस कर्मी उपलब्ध करा दिए। श्रवण साहू के परिवार की सुरक्षा में 24 घंटे लगे पुलिसकर्मियो का नेतृत्व गार्द कमान्डर प्रमोद कुमार शुक्ला कर रहे थे। लेकिन परिवार की सुरक्षा मे लगे सुरक्षा गार्द का कमान्डर ही डियूटी से नदारत मिला तो उनके परिवार की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगना स्वाभाविक है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें