फेसबुक या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग अपनी यह किसी खास की फोटो अपलोड करते है तो उस पर तरह-तरह के कमेंट आते हैं. लेकिन अगर आप कमेंट में माशा अल्लाह या फिर सुभान अल्लाह लिखते है तो आप शरीयत का दायरा लांघ जायेंगे.

फेसबुक पर कमेंट को लेकर फतवा-

  • मरकजी दारुल इफ्ता दरगाह आला हजरत के सदर व जानशीन मुफ्ती आजम हिद मुफ्ती अख्तर रजा खां अजहरी मियां इस सवाल किया गया।
  • सवाल यह था कि फेसबुक पर अपलोड की गई तस्वीर पर लोग सुभान अल्लाह और माशा अल्लाह लिखते है, क्या ऐसा करना सही है।
  • इस सवाल का सीधा जवाब मिला कि ऐसा करना हराम और नाजायज है।
  • जानशीन मुफ्ती आजम हिद ने साफ कहा कि ऐसा करना गुनाह है, इससे तुरंत तौबा कर लेना चाहिए।
  • उन्होंने ऐसे कमेंट्स को हराम और गलत बताया।
  • जवाब देते हुए जानशीन मुफ्ती आजम हिद ने कहा कि मोबाइल में किसी जानदार की तस्वीर को देखने और डाउनलोड करने वाले इमाम के पीछे नमाज नहीं होगी।
  • उन्होंने कहा कि अगर उसका यह अमल साबित हो तो उसे इमाम बनाना ही गुनाह और नाजायज का सबब होगा।

यह भी पढ़ें: CM कार्यालय: 7 वर्षीय बच्ची पर गिरा लोहे का गेट, मौत!

यह भी पढ़ें: बुर्के में मुस्लिम महिलाओं ने योग कर दी अनोखी मिसाल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें