शामली में यूपी के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जमकर हड़काया। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शामली कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया था।

गन्ना मंत्री ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक:

सावन माह की कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर यूपी सरकार के गन्ना एवं औद्योगिक विकास मंत्री सुरेश राणा ने आज शामली कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए.

विभिन्न विभागों के अधिकारियों को हड़काया:

बैठक में मंत्री ने टूटी सड़को को लेकर पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और दो दिन के अंदर सड़को को गड्ढा मुक्त करने की चेतावनी दी। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार 24 घंटे विद्युत सप्लाई देने के निर्देश हैं। जिससे कावंड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद के सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए और कहा कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में डीएम, एसपी सहित जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे।

गोंडा: अस्थायी रिंग बाँध कटा, यह पिछले 11 सालों में 8 बार कट चुका है

आजम खां के खिलाफ FIR कराने वाले को सीएम योगी ने दी ‘Y’ कैटेगरी सुरक्षा

पुलिस बैरकों की बदहालियत के चलते भगवान भरोसे है ख़ाकी

लखनऊ: प्रशासन ने चिन्हित की जर्ज़र इमारतें, सूची जारी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें