उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार पूरी तरह से लॉ एंड आर्डर पर विफल हो चुकी है, लॉ एंड आर्डर की विफलता का आलम ये है कि आम जनता के साथ पुलिसवाले भी सुरक्षित नहीं है।

हापुड़ में सब-इंस्पेक्टर की हत्या:

  • उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार लॉ एंड आर्डर पर पूरी तरह से फेल हो गयी है।
  • सूबे में आम जनता के अलावा पुलिसवाले भी सुरक्षित नहीं है।
  • ताजा मामले में हापुड़ के थाना शहर कोतवाली के सब-इंस्पेक्टर की गुरुवार देर रात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या का दी है।
  • घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात हमलावर फरार हो गए।
  • सब इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह बागपत जिले के सिंगवाली अहीर थाने में तैनात थे।
  • गुरुवार देर रात सुखबीर सिंह को उस वक़्त गोली मारी गयी जब वो अपने घर जा रहे थे।
  • शहर की मोदी नगर रोड पर पहुँचते ही उन्हें अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
  • स्थानीय लोगों ने घायल सब इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
  • पुलिस मामले को पुरानी रंजिश और लूटके बाद हत्या के तौर पर देख रही है।
  • हालाँकि, इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।

सूबे में पिछले 22 दिनों में 4 पुलिसवालों की हत्या की जा चुकी है:

सूबे की समाजवादी सरकार लगातार प्रदेश में किये गए विकास कामों को बताने से नहीं थकती है, पर सूबे में बढ़ते गुंडाराज में आम जनता के साथ ही अब पुलिसवाले भी सुरक्षित नहीं है। सूबे में पिछले 22 दिनों में 4 पुलिसवालों की हत्या की जा चुकी है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निश्चित ही सूबे में विकास के कार्य किये हैं, लेकिन ये भी सच है कि, समाजवादी सरकार सूबे में लॉ एंड आर्डर पर पूरी तरह से विफल रही है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें