Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सुल्तानपुर: एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास।

सुल्तानपुर :  पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब पुलिसिया कार्यशैली से नाराज एक निजी मीडिया संस्थान के पत्रकार ने अपनी पत्नी के साथ कार्यालय में अपने और अपनी पत्नी के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने जा रहा था,गनीमत यह रही की पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पत्रकार को ऐसा करने से रोक दिया ख़ैर किसी तरह से युवक को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया व न्याय दिलाने की बात कही गयी।

एसपी ने दिया आश्वासन होगी निष्पक्ष कार्यवाही।

वही इस पूरे प्रकरण को एसपी सुल्तानपुर शिवहरी मीणा ने गंभीरता से लिया उन्होंने कहा की अगर स्थानीय पुलिस से मद्दत नही मिली थी तो उसे मुझसे या फिर पुलिस महकमे के अन्य बड़े अधिकारियों से कहना था,आत्मदाह का प्रयास करना गलत है,इनकी बातों को सुना गया है,न्याय संगत कार्यवाही होगी।

Input by – ज्ञानेंद्र तिवारी

Related posts

जहाँ चुनाव नहीं, वहां लोगों की मदद कर मेरा जन्मदिन मनाएं- बसपा सुप्रीमो

Divyang Dixit
8 years ago

हम चाहते तो 2003 और 2012 में मुख्यमंत्री बन सकते थे: शिवपाल यादव 

UP ORG DESK
6 years ago

यूपी की जिला जेलों का भी बुरा हाल, जिला जेलों में क्षमता से 70 प्रतिशत कैदी अधिक, 49 हजार की जगह 84 हजार कैदी बंद, जिला जेल मुरादाबाद में 344 प्रतिशत अधिक कैदी, ललितपुर में 314, शाहजहांपुर में आंकड़ा 235 प्रतिशत, बदायूं-229, जौनपुर जेल में 222 प्रतिशत ओवर क्राउडिंग, देवरिया में 207, मथुरा में 200 फीसदी कैदी अधिक, जेल अलीगढ़ 178 में प्रतिशत कैदी ज्यादा, बहराइच में 137, फिरोजाबाद का आंकड़ा 127 फीसदी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version