सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिसमे एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए,जब्कि घायल पक्ष में एक व्यक्ति को गोली भी मार दी गई है,परिजनों की गुहार सुनकर आस-पास के लोग इकठा हो गए और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचवाया,डॉक्टरों ने गोली लगने से घायल व्यक्ति की हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है,और बाकी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दरसअल पूरा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के इमलिया गांव का है जहाँ आज गुलाबो अपने खेत मे गोबर डालने जा रही थी तभी घात लगाए पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने गुलाबो पर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिससे गुलाबो घायल हो गई बीच बचाव करने पहुँचे गुलाबो के परिजनो को भी दबंगों ने लाठी डंडो से पीटकर घायल कर दिया है।

दबंगों ने गुलाबो के देवर पर फायर झोंक दिया, सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया,गोली से घायल युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया है बाकी घायलों का उपचार जिला हॉस्पिटल में चल रहा है।

इनपुट: ज्ञानेन्द्र तिवारी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें