Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सुल्तानपुर-चेयरमैन ने DM को पत्र लिखकर कहा-पालिका के स्वामित्व की जमीन पर कमला नेहरू ट्रस्ट ने कर रखा है अवैध अतिक्रमण।

सुल्तानपुर-चेयरमैन ने DM को पत्र लिखकर कहा-पालिका के स्वामित्व की जमीन पर कमला नेहरू ट्रस्ट ने कर रखा है अवैध अतिक्रमण।

sultanpur-chairman-wrote-a-letter-to-the-dm
sultanpur-chairman-wrote-a-letter-to-the-dm

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में नगरपालिका चेयरमैन ने अपने ही विधायक पर सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने का आरोप लगा डाला है। इस संबंध में एक पत्र भी पालिकाध्यक्ष ने डीएम को लिखकर अतिक्रमण हटवाने की मांग किया है।

सीएम को भी भेजा है पत्र की प्रतिलिपि

बीते 22 अप्रैल को नगरपालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल ने डीएम सुल्तानपुर को पत्रांक सं. 19/ न.पा.परि.सुल./2022-23 के माध्यम से लिखा है कि राजस्व ग्राम करौंदिया में स्थित पालिका के स्वामित्व के गाटा संख्या 1104/1 रकबा 0.43 भूमि पर कमला नेहरू मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यालय ने अवैध ढंग से कब्जा कर लिया है। विद्यालय/कमला नेहरू मेमोरियल ट्रस्ट ने अपने स्वामित्व से अधिक भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कर लिया है। पालिकाध्यक्ष ने डीएम से निवेदन किया है कि पालिका स्वामित्व की भूमिका का चिन्हांकन/पैमाइश कराकर उस पर हुए अवैध निर्माण कब्जे को हटवाया जाय। इस संबंध में एक प्रतिलिप उन्होंने सीएम को भेजा है।

 

दो दिन पहले चेयरमैन पति ने लगाए थे यह आरोप

बता दें कि पालिका अध्यक्ष गत 19 अप्रैल को उस समय से विधायक विनोद सिंह पर हमलावर हैं जब नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभासदों ने उनकी बैठक का बहिष्कार कर दिया था। सभासदों के मीटिंग में नहीं आने पर उन्होंने कहा था कि विधायक विनोद सिंह और सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह के मना करने व धमकाने पर सभासद बैठक में नहीं आए। वही नगर पालिका चेयरमैन के पति व  नेता अजय जायसवाल ने आरोप लगाया था कि कमला नेहरू बाल संस्थान है जिसे केएनआईसी कहा जाता है वो पालिका की 50 बिस्वा जमीन पर कब्जा करके बनाया गया है। उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में वाद चला जिसमें यह हार गए हैं। इनको जमीन विनमय के लिए शासनादेश है कि यह उसके समतुल्य भूमि देकर संस्था से विनमय कर सकते हैं। लेकिन यह कौड़ियों की जमीन देकर अरबों की जमीन का विनमय करना चाहते थे। पालिकाध्यक्ष ने इनकार कर दिया ।

Report – Gyanendra

Related posts

उन्नाव- युवक-महिला का शव मिलने से हड़कम्प-चेहरे पर तेजाब डालकर पहचान छिपाने का प्रयास-ऑनर किलिंग की जताई जा रही आशंका

Desk
2 years ago

संस्कृति हत्याकांड: 20 हजार मोबाइल नंबर और 100 संदिग्धों से पूछताछ, नतीजा शून्य

Sudhir Kumar
6 years ago

सुल्तानपुर: इस गाँव में आज़ादी के इतने साल बाद भी नहीं है पंचायत भवन

Shambhavi
6 years ago
Exit mobile version