सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में डीएम रवीश गुप्ता ने खेत में जाकर अपने हाथों से धान की क्राप कटिंग किया। इस तरह डीएम को फसल काटता देख लोगों ने उनकी जमकर तारीफ किया।

डीएम सदर तहसील के ग्राम अफलेपुर पहुंचे। यहां मुस्तकीम सुत नजीर के धान की फसल को उन्होंने अपने हाथों से क्राप कटिंग किया।डीएम ने किसानों से अपील किया कि हमारा देश श्रम प्रधान देश है इसलिये सब लोगों से अपील है कि सब अपने हाथों से ही अधिक से अधिक फसलों की कटाई करें, जिससे पैरा (पराली) जानवरों को खिलाने के प्रयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि खेतों में अवशेष पराली को भी न जलायें।

समस्त किसान ज्यादा से ज्यादा फसल हाथ से काटें और पराली को पशुओं के चारा के रूप में स्वयं प्रयोग करें और अपने निकटतम गोशाला में उपलब्ध करायें, ताकि गोशाला में रहने वाले गोवंशों को चारा की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि जनपद के 2 किसानों द्वारा पराली जलाने पर सम्बन्धित के खिलाफ तथा कम्बाइन मालिक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

इनपुट: ज्ञानेन्द्र

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें