सुलतानपुर : बाहुबली पूर्व विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू व पूर्व प्रमुख यश भद्र सिंह मोनू पर धनपतगंज थाने में दर्ज हुई गम्भीर धाराओं में एफआईआर

सुलतानपुर :

बाहुबली पूर्व विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू व पूर्व प्रमुख यश भद्र सिंह मोनू पर धनपतगंज थाने में दर्ज हुई गम्भीर धाराओं में एफआईआर , मायंग निवासी बनारसी लाल कसौधन के निर्मित छज्जे को जबरन जेसीबी मशीन से गिरवाने से जुड़ा मामला । पीड़ित की तहरीर पर बाहुबली बंधुओं समेत आधा दर्जन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा , छावनी में तब्दील हुई मायंग ।

ताजा मामला सुलतानपुर जनपद के धनपतगंज के नवोदित थाने से जुड़ा बताया जा रहा है जहां विवादित बाहुबली बंधुओं की पंचायत चुनाव के पहले कारगुजारी ने पोल खोल कर रख दी , बीते कुछ घंटों पूर्व बाहुबली बंधुओं के मांयग क्षेत्र के निवासी बनारसी लाल ने बलवा , तोड़फोड़ समेत गम्भीर धाराओं में प्राथमिकी भी बाहुबली पूर्व विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू व पूर्व ब्लाक प्रमुख मोनू सिंह समेत आधा दर्जन अज्ञात समेत जेसीबी चालक के खिलाफ दर्ज कराई थी और पुलिस महकमें ने हांफते हुए पीड़ित को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराते हुए इलाके को छावनी में तब्दील किया था , लेकिन बाहुबली बंधुओं के अभेद्यय किली में खाकी को नाकामियां ही हांथ लगी और आखिरकार बाहुबली बन्धुओं के खिलाफ आवाज मुखर करने वाले बनारसी लाल पुलिस सुरक्षा में होने के बावजूद आज अल सुबह घंटों से लापता बताए जा रहे हैं , जिसका खुलासा एफआईआर में दर्ज उनके नम्बर पर इन्हीं के पुत्र ने दूरभाष पर जानकारी साझा की है ।

मामले पर शासन ने संज्ञान लेते हुए जांच की बात की है ।

क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार

जब इस बाबत एडिशनल एसपी विपुल कुमार से जानकारी चाही गयी तो उन्होंने बताया कि पीड़ित बनारसी लाल अपने घर पहुंच गये है , जांच की जा रही है किसी भी प्रकार की गुमशुदगी थाने पर नहीं दी गयी है ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें