Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सुल्तानपुर:-करौंदीकला थाने के SO ने बनाया रिकॉर्ड

sultanpur-so-of-karaundikala-police-station-made-a-record

sultanpur-so-of-karaundikala-police-station-made-a-record

सुल्तानपुर:-करौंदीकला थाने के SO ने बनाया रिकॉर्ड

 

महीने भर में 8 लापता युवतियों को किया बरामद, 9 दिनों से गायब युवती को परिजनों से मिलाया

सुल्तानपुर ।

जनपद के करौंदीकला थाने के SO अकरम खान ने रिकॉर्ड कायम किया है। इस समय अवधि के अंदर उन्होंने आठ लापता युवतियों को उनके घर वालों से मिलाया है। इस क्रम में आज भी एक युवती को परिजनों के हवाले किया गया है। करीब 9 दिन पूर्व युवती घर वालों से नाराज होकर बिना बताए घर से चली गई थी।

 

27 जून को लापता हुई थी युवती

बता दें कि करौंदीकला थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव से बीते 27 जून को एक युवती लापता हो गयी थी। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दिया था। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर युवती की तलाश शुरू कर दी थी। इस बीच कानून व्यवस्था कायम रखने के मद्देजर पुलिस अधीक्षक (SP) सोमेन वर्मा के आदेश पर SO करौंदीकला मोहम्मद अकरम खान क्षेत्र गश्त पर निकले थे।

छलक उठे पिता के आंसू

इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि युवती क्षेत्र के पान बाबा तिराहे के पास मौजूद है। थानाध्यक्ष ने सक्रियता दिखाते हुए युवती को सकुशल बरामद कर लिया है। युवती के परिजनों को जब बेटी के मिल जाने की सूचना पुलिस द्वारा दी गयी तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। युवती के पिता ने कहा कि साहब पुलिस ऐसे ही काम करे तो फरियादी की हर समस्या का निदान हो जाएगा। इतना कहते-कहते युवती के पिता की आंखों में आंसू छलक आए। इससे पहले करौंदीकला पुलिस ने कटकी खास चिरान गांव से लापता एक युवती को बरामद किया था। बीते माह पटना पवारो पट्टी गांव से लापता युवती को 24 जून को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया था।

Report – Gyanendra

Related posts

ट्रक से टकराई पिककप और बोलेरो गाड़ी, हाईस्कूल के छात्र समेत दो की मौत, एक दर्जन घायल, कई की हालत गंभीर, घायलों को जिला अस्पताल और सिद्धिविनायक अस्पताल में कराया गया भर्ती, मरने वालों में हाईस्कूल का छात्र आकांक्षु और किसान अरविंद, विसारतगंज थाना क्षेत्र के मानपुर पुलिया पर सुबह तड़के हुआ हादसा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

हजरतगंज कोतवाली का औचक निरीक्षण करने पहुंचे CM योगी!

Divyang Dixit
8 years ago

रोडवेज़ बस ने बाइक को मारी टक्कर। बाइक सवार युवक की मौके पर मौत। नगर कोतवाली के बस अड्डे के पास की घटना

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version