सुमेधा ने मोदी को दिया 21 हजार रुपए का चेक, कहा- यह पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए

दिव्यांग सुमेधा पाठक ने की पीएम मोदी से मुलाकात।
  • डीएलडब्लू में 11 दिव्यांगों को ने की पीएम से मुलाकात
  • शूटिंग चैंपियनशिप में सुमेधा ने जीते थे 21 हजार रुपए
  • पीएम से मिलकर खिले दिव्यांगजनों के चेहरे, खिंचवाई सेल्फी

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 17वें दौरे पर डीएलडब्लू में दिव्यांगजनों से मुलाकात की। इसी दौरान उस समय एक ऐसा भावुक क्षण देखने को मिला जब एक दिव्यांग सुमेधा पाठक ने पीएम मोदी को 21 हजार रुपए का चेक पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए दिया। यह पैसे उसने शूटिंग चैंपियनशिप में जीते थे। यह देखकर मोदी ने सुमेधा के सिर पर हाथ फेरकर उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

दिव्यांग पारितोष ने मोदी को सुनाई कविता, कहा- जिसे हो हौसला आसमां छूने का, उसे नहीं होती परवाह गिरने की

डीएलडब्लू में 11 दिव्यांगों से जब पीएम मुलाकात कर रहे थे, उसी समय वाराणसी के मानस नगर दुर्गाकुंड की रहने वाली सुमेधा पाठक ने शूटिंग चैंपियनशीप में जीते 21 हजार रुपए का चेक पीएम मोदी के हाथो में देते हुए कहा कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए यह मेरी ओर से है।

सुमेधा ने प्रधानमंत्री से कहा कि मेरी इच्छा है कि काशी में इंटरनेशनल लेवल शूटिंग कोर्ट हो। सुमेधा बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा है। उसने प्री नेशन में कांस्य मैडल और स्टेट में कई बार गोल्ड जीता है।

वहीं, जनसभा स्थल औढे गांव में पीएम मोदी दिव्यांगों से मिल रहे थे उसी समय चेतगंज के रघुवीर प्रसाद और सदहां गांव के कमलेश ने सेल्फी लेने की इक्षा जाहिर की। पीएम मोदी ने दोनों को बोला निकालों मोबाईल और क्लिक करो। मेरे लिए आप ही सब कुछ हो। मुझे सेल्फी याद रहेगी। कल्लू को ट्राई साइकिल देकर मोदी ने कहा अब खूब घंटी बजाओ।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें