नोएडा में किये गए सुमित गुर्जर एनकाउंटर के मामले में बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के चिरचिटा गांव में पुलिस के खिलाफ महापंचायत की जा रही है. इसमें तमाम विपक्षी पार्टी के नेता भी पहुंचे हैं. लोगों ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए अभी अंतिम संस्कार भी नही किया है.
डीएम ने दिए जाँच के आदेश:
- वहीँ मामला बढ़ता देख डीएम बी एन सिंह ने जाँच के आदेश दे दिए हैं.
- सुमित गुर्जर इनकाउंटर मामले में डीएम ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं.
- ये आदेश एसएसपी के अनुरोध पर दिया गया है.
- डीएम बीएन सिंह ने दिए जांच के आदेश दिए हैं.
- 3 अक्टूबर को 50 हज़ार का इनामी सुमित गुर्जर कासना इलाके में मारा गया था.
https://youtu.be/g9abSgWwu8c
50 हज़ार का इनामी था सुमित गुर्जर
दरअसल आपको बता दें कि सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के चिरचिटा गांव के रहने वाले सुमित गुर्जर को नोएडा पुलिस ने घर से उठा लिया था.
उसका नोएडा में एनकाउंटर कर दिया था.
इसपर परिजनों ने सवालिया निशान खड़े करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
आज तीसरे दिन भी ग्रामीण धरने पर बैठे और अभी तक भी शव का अंतिम संस्कार नही किया है.
ग्रामीण पुलिस के खिलाफ महापंचायत कर रहे है.
इसमें तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता भी पहुंचे है फिलहाल महापंचायत में पुलिस के खिलाफ रणनीति बनाई जा रही है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके और आसपास के इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.