भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल का बयान

लोक सेवा समिति के सेमिनार में सुनील बंसल शामिल हुए

मतदान अगर जाति आधारित होता है तो वैसी ही सत्ता मिलती है

2010 के पहले के भारत और अब के भारत मे काफी परिवर्तन आया

2010 के पहले लोग राजनीति से घृणा करता था, आपको नेताजी बोलना एक कमेंट था, लेकिन अब राजनीति को लेकर लोगो के विचार बदला है

आज़ादी के आंदोलन के बाद आपातकाल के लिए आंदोलन हुआ, फिर राममंदिर के लिए आंदोलन हुआ, फिर कश्मीर के लिए जन आंदोलन हुआ, फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन चला, धारा 370 के लिए जन आंदोलन चला।

लोगो को अब लगता है मोदी जी है तो यह सब ठीक कर देंगे।

2014 से मोदी जी प्रधानमंत्री बने फिर शुरू किया मन की बात।

जनता सरकार के साथ जुड़ाव महसूस करती है।

सरकार जन कल्याणकारी योजना तो बन रही है लेकिन जिस तरह से राजनीतिक माहौल बना है,

लोगो ने मोदी जी की नोटबन्दी का समर्थन किया।

लोगो को विश्वास नही हुआ धारा 370 हट गया, 70 साल से जिस समस्या का समाधान नही मिला वह काम दो दिन में हो गया।

एक लाख 63 हजार बूथ में से एक लाख 29 हजार बूथ पर भाजपा इस बार यूपी में चुनाव जीती

370 धारा की वजह से ही कश्मीर का विकास रुका हुआ था, यह वहाँ के लोगो ने माना है

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें