पिछले दिनों 7 लाख लोगों से 3700 करोड़ की ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी अनुभव मित्तल को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने अनुभव के अलावा उसके दो साथी श्रीधर और महेश दयाल को भी कोर्ट में पेश किया था।
- अनुभव के बाद अब उसके पिता सुनील मित्तल को यूपी एसटीएफ ने नोएडा से गिरफ्तार करने का दावा किया है।
- गिरफ्तार किये गए लोगों पर आरोप है कि कंपनी सोशल मीडिया पर लाइक और क्लिक का झांसा देकर लोगों से ठगी करती थी।
- आरोप यह भी है कि कंपनी एक लाइक के पीछे 5 रुपए देने का वादा करती थी।
दूसरी कंपनियों से 7 रुपये प्रति क्लिक लेने का आरोप
- ईडी ने नोएडा पॉन्जी स्कैम में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।
- लगभग 3700 करोड़ के इस घोटाले में अनुभव मित्तल और उसकी कंपनियों का नाम शामिल है।
- अधिकारियों के अनुसार जब कोई व्यक्ति कंपनी में 5 हजार से लेकर 57,000 रुपए तक निवेश करता था।
- अपनी दुकान चलाने के लिए ये कंपनी कहती थी कि वह दूसरी कंपनियों से 7 रुपए प्रति क्लिक लेते हैं और उसमें से 5 रुपए ग्राहकों को देती है।
- इस मामले की जांच कर रही यूपी एसटीएफ अनुभव मित्तल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
- प्रति लाइक 5 रुपए की दर से भुगतान किया जाता था।
- कोई व्यक्ति अपने नीचे दो लोगों को जोड़ता था तो 4,000 रुपए का बोनस दिया जाता था।
- भुगतान पर कंपनी 5 से 13 प्रतिशत का टैक्स भी काटती थी।
- सोशल ट्रेड से जुड़ते ही उनके खाते में 150 लाइक जोड़ दिए जाते थे।
- इसके बाद जोड़नेवाला व्यक्ति अपने नीचे दो लोगों को जोड़ता था और इनको भी 57,500 रुपए देने होते थे।
- पिछले दिनों यूपी एसटीएफ को शिकायत मिली थी कि नोएडा में सोशल ट्रेडिंग के नाम पर एक कंपनी अरबों रुपए का कारोबार कर रही है, लेकिन इस कंपनी ने 7 लाख से ज्यादा इन्वेस्टर्स के साथ धोखाधड़ी की है।
- इसके बाद शुरू हुई जांच में इस स्कैम का खुलासा हुआ।
- अब्लेज इंफो सॉल्यूशंस नाम के इस कंपनी ने 3700 करोड़ रुपए का घोटाला कर चुकी है।
- एसटीएफ इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#3
#700 crore scam
#700 करोड़ रुपए का घोटाला
#anubhav mittal
#arrested
#chief minister Akhilesh Yadav
#CM Akhilesh Yadav
#dimple yadav
#ED
#Info Solutions Pvt Ltd
#read story
#Social Trade 3
#social trade scam
#STF
#Sunil Mittal
#Sunil Mittal arrested by up stf
#up stf
#अनुभव मित्तल
#इन्फो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
#ईडी
#एसटीएफ
#गिरफ्तार
#डिम्पल यादव
#लखनऊ कोर्ट में पेश
#सीएम अखिलेश यादव
#सुनील मित्तल
#सोशल ट्रेड
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.