पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने अनोखी पहल चालू की है।

हरदोई-

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने अनोखी पहल चालू की है।

एसपी अजय कुमार ने कार्यालय आने वाले फरियादियों का फीडबैक लेने के लिए हाल-चाल दस्ते का गठन किया है।

superintendent-of-police-ajay-kumar-has-started-a-unique-initiative---
superintendent-of-police-ajay-kumar-has-started-a-unique-initiative—

हाल-चाल दस्ता फोन कर पीड़ितों से हाल-चाल लेकर उनका फीडबैक व मुखबिरों व सभ्रांत जनमानस से बात कर जनपद में हो रहे अवैध कार्यों व अपराधो की सूचना लेगा।

मुख्यालय पर संचालित इस हाल-चाल दस्ते में 12 महिला आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक ने तैनात किया है।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें