योगी सरकार ने गुरुवार 14 दिसंबर से उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आयोजन किया था, जिसके तहत शुक्रवार 15 दिसंबर को शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन था, गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने जैसे ही सदन की कार्यवाही को शुरू किया विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के प्रयास में जमकर हंगामा शुरू कर दिया था, हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया था, स्थगन के बाद भी विपक्ष का हंगामा बरक़रार रहा, इसी बीच योगी सरकार ने हंगामे के दौरान ही दो विधेयक भी पेश किये, जिसके बाद हंगामा थमता न देखकर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया था। अनुमान के मुताबिक, शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया था। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया था, जिसके तहत सोमवार को एक बार फिर से शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।

योगी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट:

  • शीतकालीन सत्र के तीसरे दिने की कार्यवाही के दौरान योगी सरकार ने सदन में अनुपूरक बजट पेश कर दिया है।
  • जिस दौरान योगी सरकार ने 11,388 करोड़ 17 लाख रूपये का अनूपूरक बजट पेश किया।
  • गौरतलब है कि, सदन में दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान दो विधेयक भी पेश किये थे।

अनुपूरक बजट में किसके लिए क्या लायी है योगी सरकार:

  • कोर्ट में वादों की जल्द पैरवी के लिए अधिवक्ताओं की फीस भुगतान के लिए 12074000 रुपया
  • बुनकरों के बिजली बिल में छूट के लिए 1500000000 रुपया
  • विधानसभा – योगी सरकार ने 11,388 करोड 17 लाख रूपये का अनूपूरक बजट पेश किया ।
  • अंतरष्ट्रीय बौद्ध संस्थान के लिए 1,3 करोड़
  • अगर एक्सप्रेसवे के लिए सिम्बोलिक 1000 रुपया
  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के करीब 4 करोड़
  • दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के लिए 58 करोड़
  • ए टी एस,एस टी एफ समेत पुलिस महकमे के लिए 164 करोड़
  • जेलों में बिजली बिल के भुगतान के लिए 7 करोड़
  • स्वच्छ भारत के तहत ग्रामीण इलाकों में शौचालय निर्माण के लिए 12153925000 रुपया
  • गन्ना भुगतान के लिए 200 करोड़
  • नागरिक उड्डयन विभाग को 200 करोड़
  • मेडिकल कॉलेजों के लिए 425 करोड़
  • अल्पसंख्यको के लिए 84 करोड़
  • ई वी एम मशीनो की मतम्मत के लिए 10 करोड़
  • बेसिक शिक्षा के लिए 451 करोड़
  • स्वास्थ्य विभाग के लिए 101 करोड़
  • चित्रकूट में रामघाट समेत पर्यटन स्थलों के लिए 12 करोड़
  • कैलाश मानसरोवर भवन के लिए करीब 11 करोड़,
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 1125 करोड़
  • बनारस में विश्वनाथ मंदिर मार्गो के निर्माण के लिए 40 करोड़
  • स्वच्छ भारत मिशन में 522 करोड़
  • जिला मुख्यालय 4 लेन के लिए ,स्टेट हाइवे के लिए 16 करोड़
  • बाढ़ नियंत्रण और सिचाई के लिए 240 करोड़
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें