यूपी के इटावा स्थित चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव और सपा नेता शिवपाल यादव को बड़ी राहत दी है। कॉलेज के लिए सरकारी फंड का इस्तेमाल करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों नेताओं को घेरा था। इस मामले में फिलहाल सुनवाई कुछ महीनों के लिए टल गई है। इस मामले में अगली सुनवाई यूपी चुनाव के बाद ही होगी।

चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ी राहत

  • समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह और शिवपाल यादव के खिलाफ दायर याचिका पर SC ने बड़ी राहत दी है।
  • यूवी के इटावा में चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज के लिए सपा सरकार ने साल 2004 में 100 करोड़ रूपये दिए थे।
  • यह पैसे सरकार के आकस्मिक फंड के जरिये दिया गया था।
  • इस पर आपत्ति जताते हुए, एक शख्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
  • जिसके बाद इस मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि सरकारी संपत्ति किसी निजी सोसाइटी को क्यों दी गई।
  • 2004 में यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने कॉलेज को आकस्मिक फंड से जो 100 करोड़ रूपये दिए थे,
  • उसके लिए मुलायम सिंह को उस वक्त लोक निर्माण मंत्री रहे शिवपाल यादव ने कहा था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें