उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों की भर्ती को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट मेंज सुनवाई की गई. सहायक शिक्षकों की भर्ती में ‘टीईटी’प्राप्तांक को वरीयता देने को लेकर चल रही ये सुनवाई आज पूरी हो गई है. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने NCTE से माँगा सोमवार तक हलफनामा-
- सुप्रीम कोर्ट में आज सहायक शिक्षकों की भर्ती के मामले को लेकर सुनवाई की गई.
- ज्ञातव्य हो की ये सुनवाई ‘टीईटी’प्राप्तांक को वरीयता देने को लेकर चल रही थी.
- इस मामले में करीब 99 हज़ार शिक्षकों की नौकरी अधर में लटकी हुई थी.
- बहरहाल सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मामले में सुनवाई पूरी कर ली है.
- सुनवाई पूरी करने के साथ ही कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
- बता दें की इस मामले में कोर्ट ने NCTE को सोमवार तक हलफनामा दाखिल करने को कहा है.
- इस हलफनामे में NCTE को वेटेज का स्पष्टीकरण देना होगा.
- गौरतलब हो की इस मालमे में इलाहाबाद हाईकोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार का 15वां और 16वां संशोधन पहले ही रद्द कर चुकी है.
- इस मामले में सहायक शिक्षकों की तरफ से आर के सिंह पैरवी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें :सदन में पहली बार किसी को सीटी बजाते देखा- सीएम योगी!