…अरे रोको, रोको इस गाड़ी को रोको…पेपर दिखाओ, हेलमेट कहां है? सीट बेल्ट क्यों नहीं लगाई? यह आवाज पॉलिटेक्निक चौराहे पर करीब आधे घंटे तक सुनाई दे रही थी। दरअसल योगी सरकार की कैबिनेट में मंत्री बनाए गए सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को देखकर खुद ही ट्रैफिक चलाने के लिए रुक गए। वह करीब 20 मिनट तक चौराहे पर यातायात चलाते रहे। मंत्री को देख वहां ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान मंत्री ने सिपाहियों को जमकर फटकार भी लगाई।
मंत्री ने और बिगाड़ा ट्रैफिक
- जिस समय कैबिनेट मंत्री (Suresh Khanna) चौराहे पर ट्रैफिक संभाल रहे थे।
- उस चौराहे पर और भयंकर जाम लग गया।
- जाम में फंसे लोगों कि मंत्री तो जाम हटवा नहीं बल्कि और लगवा रहे हैं।
- इस दौरान मंत्री वहां करीब 20 मिनट तक रहे।
- जब तक मंत्री वहां रहे तब तक हड़कंप मचा रहा।
- दरअसल यह सब उस वक्त हुआ जब मंत्री उधर से गुजर रहे थे और वह खुद ट्रैफिक जाम में फंस गए।
ये भी पढ़ें- 10वीं की छात्रा को अगवा कर तमंचे बल पर गैंगरेप!
- फिर क्या था मंत्री अपनी गाड़ी से उतर कर नीचे आये।
- उन्होंने (Suresh Khanna) पहले तो जाम हटवाने की कोशिश की फिर यातायात पुलिकर्मियों के अलावा थाने की पुलिस की भी क्लास लगाई।
- उन्होंने पहले तो पुलिस कर्मियों को ड्यूटी का भी पाठ पढ़ाया।
ये भी पढ़ें- हाइवे पर गैंगरेप और मर्डर केस में महिला ने किया बड़ा खुलासा!
- मंत्री सुरेश खन्ना को यातायात चलाते देख वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी।
- जिससे ट्रैफिक और बिगड़ने लगा।
- हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को चौराहे से हटाया और यातायात को दुरुस्त करने में जुट गए।
- करीब 20 मिनट तक सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने खुद धूप में खड़े होकर पॉलिटेक्निक जैसे व्यस्त चौराहे पर यातायात का संचालक कर सभी को हैरत में डाल दिया।
- बता दें कि इससे कुछ दिन पहले कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने मुंशीपुलिया चौराहे पर भी यही काम किया था।
ये भी पढ़ें- कलयुगी जीजा ने नाबालिग साली को सामूहिक बलात्कार कर किया गर्भवती!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#BJP
#Cabinet Minister
#Helmets
#polytechnic intersection
#seat belts
#Suresh Khanna
#Suresh Khanna handled traffic at Polytechnic Chauraha lucknow
#Suresh Khanna ne hatvaya traffic
#Suresh Khanna ne sambhali yatayat ki kaman
#Traffic
#कैबिनेट मंत्री
#ट्रैफिक
#पॉलिटेक्निक चौराहा
#भाजपा
#यातायात
#सीट बेल्ट
#सुरेश खन्ना
#हेलमेट
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.