उत्तर प्रदेश की योगी सरकार घोटाले बाजों पर कठोर कारवाई करने के मूड में नज़र आ रही है. आवास राज्यमंत्री सुरेश पासी ने गुरुवार 27 अप्रैल को अपने बयान में कहा की एल.डी.ए के घोटालेबाजों पर जल्द ही गाज गिरेगी . उन्होंने ये भी कहा कि तकनीकी जांच पूरी होने के बाद इन घोटाले बाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

सीएम योगी को सौंपी गई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट-

  • यूपी सरकार के आवास राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कुछ दिनों पहले अखिलेश सरकार के कई ड्रीम प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया था.
  • जिसमें लखनऊ का जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर ,जनेश्वर मिश्र पार्क , हुसैनाबाद स्थित हेरिटेज ज़ोन शामिल है.
  • गौरतलब हो की जनेश्वर मिश्र पार्क मे जहाँ LDA पानी के लिए पानी की तरह ऐसे बहाए थे.
  • वहीँ हुसैनाबाद हेरिटेज ज़ोन में भी सड़क निर्माण में 35 करोड़ रूपए की लागत के पत्थर लगवाए थे.
  • जिसे देखने के बाद आवास राज्यमंत्री सुरेश पासी ने ख़ासा नाराज़गी जताई थी.
  • जिसके बाद उन्होंने सबकी जाँच कर सख्त कार्रवाई किये जाने की बात कही थी.
  • इसी के चलते सुरेश पासी इन मामलों की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट तैयार कराई है.
  • जिसे सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंप दिया गया है.
  • सीएम के अनुमोदन के बाद घोटाले में शामिल LDA अफसरों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें