देश में रेल हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। रेलवे ने अब से रेलवे सुरक्षा महीना मनाने का फैसला लिया है। इसमें रेलवे के अधिकारी हर ट्रेन का निरीक्षण करेंगे। साथ इस मुहिम को कामयाब बनाने के लिए विदेश से विशेषज्ञों का एक दल भी भारत बुलाया जा रहा है।

रेलवे सुरक्षा महीने सभी पहलुओं की जांच :

  • जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा महीने में सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।
  • इस दौरान देखा जाएगा कि सिस्टम में कहां और क्या कमी है।
  • इस बीच जो भी कमियां सामने आएंगी उनकी डिविजन से लेकर रेलवे बोर्ड तक जानकारी दी जाएगी।
  • जिसे उचित समय में ठीक किया जाएगा।
  • रेलवे सुरक्षा महीना आगामी सप्ताह से शुरू होने वाला है, व पूरे महीने चलेगा।
  • इस दौरान पूरे रेलवे सिस्टम में सुरक्षा निरीक्षण किया जाएगा।

सुरेश प्रभु की पहल :

  • सूत्रों के अनुसार कानपुर में दूसरे रेल हादसे के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है।
  • उन्होंने जापान और कोरिया से विशेषज्ञों की एक टीम इस निरक्षण के दौरान बुलाई है।
  • यह विशेषज्ञों की टीम जल्द ही भारत पहुंच जाएगी।
  • विशेषज्ञों की यह टीम यहां पर भारतीय रेल सिस्टम का पूरी तरह से ऑडिट करेगी।
  • इसके बाद वह सुरक्षा व अन्य बड़े मुद्दों पर अपना सुझाव देगी।
  • ताकि देश में हो रहे रेल हादसों पर लगाम लगाई जा सकें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें