भदोही: धान क्रय केंद्रों पर खाद्य एंव रसद आयुक्त का औचिक निरीक्षण।

भदोही जनपद के कई धान क्रय केंद्रों पर खाद एवं रसद विभाग के आयुक्त के द्वारा निरीक्षण किया गया है।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त के द्वारा अधिकारी और कर्मचारियों को तमाम दिशा निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने ज्यादा खरीद करने वाले धान क्रय केंद्रों पर किसानों की भीड़ को देखते हुए कांटो को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं साथ ही किसानों को टोकन देने के लिए उनकी तरफ से आदेश दिया गया है।

भदोही जनपद में कुल 41 धान क्रय केंद्र खोले गए हैं कुछ धान क्रय केंद्र ऐसे हैं जहां किसानों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

धान की तौल होने में काफी समय लग रहा है साथ ही किसानों को पेमेंट होने में भी इन दिनों समय लग रहा है इसके अलावा तहसीलों से होने वाले सत्यापन में भी देर होने की वजह से किसान परेशान है ।

इसको लेकर जंगीगंज धान क्रय केंद्र पर निरीक्षण करने गए खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त मनीष चौहान से किसानों ने मुलाकात की है और अपनी समस्याओं के बाबत उनको अवगत कराया है।

इसको लेकर आयुक्त ने जानकारी दी है कि उन्होंने निर्देश दिए हैं कि किसानों की जो समस्याएं हैं उनका त्वरित निस्तारण किया जाए पेमेंट की समस्याएं बीते दिनों छुट्टियों की वजह से देरी से हुई नहीं तो 72 घंटे में सभी की पेमेंट कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि कुछ क्रय केंद्र ऐसे हैं जहां पर किसानों की ज्यादा भीड़ है वहां पर निर्देश दिए गए हैं कि जल्दी किसानों की तौल हो इसके लिए कांटे बढ़ाए जाएं और किसानों को टोकन दी जाए।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें