Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फार्मर फ्रेंडली योगी सरकार: सूर्य प्रताप शाही

Surya Pratap Shahi says Yogi Sarkar is Farmer Friendly

Surya Pratap Shahi says Yogi Sarkar is Farmer Friendly

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय जन सहयोग केन्द्र पर कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, रमापति शास्त्री तथा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह व प्रदेश सह मुख्यालय प्रभारी अतुल अवस्थी उपस्थित रहे। जन सहयोग केन्द्र पर 62 लोग अपनी समस्याएं लेकर आए। जिनके समाधान में मंत्रियों द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात की गई तथा संबंधित अधिकारियों व विभागों को पत्र भेजे गये। प्रत्येक मंगलवार के अनवरत क्रम में प्रदेश मुख्यालय के जन सहयोग केन्द्र पर जनता की समस्याओं का निराकरण किया गया।

कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 23 अप्रैल तक 10 लाख 53 हजार 218 मीट्रिक टन गेहूॅ की खरीद हो चुकी है। महज 3 दिनों में ही 01 हजार 828 करोड़ 54 लाख रूपये का भुगतान 1 लाख 70 हजार 221 किसानों के खातों में भेजा जा चुका है। मोदी और योगी की नीति के अनुरूप किसान की उपज का एक-एक दाना खरीदने के लिए सरकार संकल्पित है। 1745 रूपये प्रति क्विन्टल की दर से गेहूॅ खरीद हो रही है। पूर्ववर्ती सपा सरकार में 23 अप्रैल तक 1 लाख 14 हजार 921 मीट्रिक टन की खरीद हुई थी। हम अब तक 10 गुना ज्यादा खरीद कर चुके है।

श्री शाही ने कहा कि योगी सरकार फार्मर फ्रेंडली सरकार है। इस वर्ष नई पहल करते हुए चना, मसूर सहित दलहन के क्रय केन्द्र प्रारम्भ हो रहे है। यह प्रयास है कि ‘दलहन के किसानों को भी हम सही कीमत दिला सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में कहा कि किसान कल्याण कार्यशाला पूरे देश में लगाई जाएगी और इसके लिए 2 मई की तारीख निर्धारित हुई है। उत्तर प्रदेश के सभी 827 विकास खण्डों में किसान कल्याण कार्यशाला लगाई जाएगी। जिसमें कृषि विभाग, उद्यान एवं फल संरक्षण, गन्ना विभाग, पशुपालन, मत्सय विभाग, मधुमक्खी पालन, रेशम विभाग आदि सभी विभाग अपनी योजनाओं के साथ कार्यशाला में रहेंगे। कार्यशाला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। रासायनिक एवं जैविक उर्बरकों के सही प्रयोग की जानकारी भी दी जायेगी। प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जायेगा।

समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक 23 लाख अनुसूचित छात्रों को छात्रवृत्ति दी है जब कि पिछली सपा सरकार ने 14 लाख अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को ही छात्रवृत्ति दी थी।

ये भी पढ़ें: 

जमीनी विवाद में दे रहे थे धमकी, मंत्री बताकर चौकी इंचार्ज से की अभद्रता

मोदी देश के सूरज और अखिलेश यूपी के फ्यूज बल्बः धर्मपाल सिंह

योगी का दलित के घर खाना खाना दिखावा: मायावती

Related posts

हरदोई में वित्तविहीन शिक्षकों ने सिर मुंडवाकर किया कॉपी मूल्यांकन का विरोध

Sudhir Kumar
7 years ago

योग दिवस पर पीएम का आगमन, यूं रहेगा ट्रैफिक डायवजर्न!

Sudhir Kumar
8 years ago

अब परिवहन विभाग की 14 सेवाएं ऑनलाइन

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version