लखनऊ में आज कृषक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हैं. वहीं उनके साथ प्रदेश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, गन्ना मंत्री सुरेश राणा और रणवेंद्र सिंह भी कृषक सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए.

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित कृषक सम्मेलन में केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह शामिल हुए हैं. इसके साथ ही प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने उपस्थिति लोगों को सम्बोधित करते हुए न केवल सरकार की उपलब्धियां गिनवाई, साथ ही विपक्षियों पर भी हमला बोला.

सहयोगी दलों के ज़रिये भाजपा तलाश रही विपक्षी गठबंधन की काट

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का संबोधन:

-यूपी के 2 करोड़ 33 लाख किसान परिवारों की ओर से पीएम का धन्यवाद.

-न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए पीएम का धन्यवाद.

-लोहिया और चौधरी चरण सिंह के सपनो को पीएम मोदी ने साकार किया.

-यूपीए सरकार में जितनी कीमत थी उतनी कीमत तो किसानों के लिए बढ़ा दी गई है.

-कल का दिन किसानों के लिए दीवाली का दिन था.

-सपा सरकार से 7 गुना अधिक गेंहू खरीददारी की गई है.

आगरा: पश्चिम प्रांत दौरे पर आज शाह करेंगे लोकसभा चुनाव पर मंथन

गन्ना मंत्री का सम्बोधन:

वहीं इस सम्मेलन में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी किसानों से किये गए वादे पर खरे उतरे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों ने चीनी मिलें बेंची लेकिन योगी सरकार ने बंद मिलों को चलाया.

14 माह पहले UP में कृषि मंत्री ने कृषि भवन नहीं देखा था: केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह

बाराबंकी: 6 जुलाई को वन महोत्सव अभियान में शामिल होंगे CM योगी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें