Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चंदन के पिता को मिली धमकी, पुलिस से मांगी परिवार के लिए सुरक्षा

chandan gupta

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा में चंदन की मौत हो गई थी.सोमवार को भी कई इलाकों में आगजनी की घटनाएं हुई. कुछ बंद पड़ी कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया, कहीं पुलिस ने सब्जी खरीद रहे लोगों को पीटा. हालांकि चंदन की हत्या का आरोपी सलीम पकड़ा जा चुका है. उसके घर से तलाशी के दौरान पुलिस ने देशी बम और पिस्टल बरामद की थी. पुलिस लगातार सघन तलाशी अभियान चलाकर दोषियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीँ इस हिंसा के पीछे साजिश के अंदेशे ने अफसरों की नींद उड़ा दी है. कासगंज में जनजीवन अब पटरी पर लौटता दिखाई दे रहा है. लेकिन जिस परिवार ने इस हिंसा में अपना बेटा खोया उनकी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

चन्दन के पिता को मिली धमकी

हिंसा में जान गंवाने वाले चंदन के पिता को धमकी मिली है. सुशील गुप्ता ने बताया कि उनके घर के सामने बाइक सवार 2 बदमाशों ने धमकी दी और कहा कि उनसे पंगा लेकर ठीक नहीं किया है, वो उन्हें देख लेंगे. इस धमकी के बाद अब सुशील गुप्ता ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है और कहा है कि उनके परिवार को जान का खतरा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमें हथियार का लाइसेंस दें ताकि हम अपनी सुरक्षा कर सके.

सीएम योगी आदित्यनाथ का आया था बयान-

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर विकास और सुशासन हमारा प्रमुख मुद्दा है. इसी को लागू करवाने के लिए मैं और मेरे मंत्री निकले हैं. प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर किसी को पहुंचाना और हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और किसी भी प्रकार की अराजता के लिए स्थान नहीं है. भ्रष्टाचार और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. कासगंज में फैली हिंसा के 4 दिन बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया.

Related posts

देवरिया डीएम और डीपीओ निलंबित, अमित किशोर नए जिलाधिकारी बनाये गए

Sudhir Kumar
7 years ago

शून्य लागत प्राकृतिक कृषि प्रशिक्षण शिविर में 1500 किसानो को दी जायेगी ट्रेनिंग

Sudhir Kumar
7 years ago

लखनऊ: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं के नाम की यूपी की जीत!

Dhirendra Singh
8 years ago
Exit mobile version