Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ के नदवा कालेज में पढ़ रहा कश्मीरी छात्र गिरफ्तार

Suspected Kashmiri youth caught in Lucknow by Police

Suspected Kashmiri youth caught in Lucknow by Police

लखनऊ में एक संदिग्ध कश्मीरी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद युवक से पुलिस और एसटीएफ लगातार पूछताछ कर रही है। होली से ठीक पहले पकड़े जाने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। उक्त युवक के पास से फोन बरामद हुआ है जिसमें कई आंतकी के नाम से ग्रुप बना है, जिसमें से एक ‘मुजाहिद कश्मीर जिन्दा है’ नाम का भी ग्रुप है।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ में एक कश्मीरी युवक निशातगंज में कमरा लेकर रहता है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बुधवार को वह युवक एक लड़की का पीछा कर रहा था। लड़की का पीछा करने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी, जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दिया।

ह्वाट्सअप में मिला ‘मुजाहिद कश्मीर जिन्दा है‘ नाम से ग्रुप

पुलिस के शिकंजे में आते ही उसने अपना ह्वाट्सअप डिलीट कर दिया। जिसके बाद पुलिस का शक उस पर और गहरा गया। पुलिस ने उसके उसका ह्वाट्सअप फिर से इंस्टाल कर उसकी गहन छानबीन की तो पता चला कि उक्त युवक के फोन में कई आतंकियों के नाम से ग्रुप बना हुआ है। जिसमें से एक ‘मुजाहिद कश्मीर जिन्दा है’ नाम से भी ग्रुप पाया गया। युवक की संदिग्धता को देखते हुए एसटीएफ के साथ साथ पुलिस गहन पूछताछ में जुट गई है।

नदवा कालेज में पढ़ता था युवक

नदवा कालेज में पढ़ रहा कश्मीरी युवक हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने उसे रूमी गेट के पास से हिरासत में ले लिया। उक्त छात्र से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है। छात्र के मोबाइल में संदिग्ध व्हाट्सएप ग्रुप मिले हैं। युवक को चैक थाने में रखा गया है जहां विभिन्न जांच एजेंसियां पहुंच चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक अब्दुल मुजाहिद नाम का यह कष्मीरी युवक नदवा कालेज में पढ़ता है जो पिछले 6 माह से इस कालेज में पढ़ता है। अब्दुल मुजाहिद से पूछताछ जारी है। इस दौरान युवक के व्हाट्सएप ग्रुप में बुरहान वानी की फोटो मिली है।

Related posts

सीएम के दौरे से पहले पुलिस हेडक्वार्टर के पास युवक की गोली मारकर हत्या!

Sudhir Kumar
8 years ago

मथुरा- घर में रखे सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट

Desk
2 years ago

आगरा-न्यायधीश अतिथि मंडल करेगे ताज के दीदार

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version