उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला स्थित सेना छावनी (कैंट) इलाके से एक संदिग्ध ​युवक को पुलिस ने पाकिस्तानी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया है। युवक को हिरासत में लेकर सेना इंटिलिजेंस और खुफिया एजेंसी पूछताछ में जुटी हैं। युवक के पास बरामद डायरी में पाकिस्तानी लड़कियों के फोटो और सेना के अधिकारियों के नाम मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक, कैंट पुलिस ने आज एक संदिग्ध युवक को आर्मी इलाके में सदिग्ध रूप घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस युवक के पास बरामद डायरी देख पुलिस के होश उड़ गए। क्योंकि डायरी में पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों से लेकर कई पाकिस्तानी खूबसूरत लड़कियों के फोटो थे। पुलिस ने तुरंत ही सेना के अधिकारियों से लेकर एटीएस और आईबी तक को इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने जब इससे पूछताछ की तो इसने अपने दो नाम एहसान और जफ़र खान बताये।

लेकिन बाद में इसके फोन से मिली जानकारी करके परिजनों से बात की गई तो इसका असली नाम अरविंद शाक्य पता चला। यह फरुखाबाद के कायमगंज का रहने वाला है। लेकिन इसके पास जो डायरी बरामद हुई है उसमे लाहौर पकिस्तान के रहने वाले कई लोगों के नाम हैं। पाकिस्तानी सेना के मेजर रैंक के अधिकारियों के नाम भी लिखे हैं। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि डायरी कई पाकिस्तानी खूबसूरत लड़कियों के फोटो भी बरामद हुए हैं। ऐसे में पुलिस और जांच एजेंसियों का शक इस बात पर गहरा गया है कि कही यह पाकिस्तानी लड़कियों के सहारे भारतीय सेना में घुसपैठ तो नहीं कर रहा है।

वैसे पुलिस ने अभी इस युवक को धारा 3/7 और 454 IPC में गिरफ्तार कर लिया है। बाकी अन्य सुरक्षा एजेंसिया उससे पूछताछ कर रही हैं। पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है की अरविन्द उर्फ़ एहसान के घरवालों ने फोन पर जानकारी दी है। एक बार यह पहले बाघा बार्डर और फिर फतेहगढ़ छावनी की सिक्ख रेजिमेंट के पास भी पकड़ा गया था। पुलिस को इसके पहले पकड़े जाने का सही रिकॉर्ड तो अभी नहीं मिला है फिर भी इसकी डायरी में फतेहगढ़ की सिक्ख रेजिमेंट का पता जरूर मिला है। ऐसे में पुलिस और जांच एजेंसिया उससे पूरी जानकारी जुटाने में लगी है। इस युवक को आज सेना के एक कैप्टन ने सिक्ख रेजिमेंट के पास से ही पकड़कर पुलिस को सौपा था।

डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि ये एक युवक को आज सेना के क्षेत्र में घूमते हुए पकड़ा गया है। यह पहले अपना नाम एहसान और जफ़र बता रहा था बाद में इसका असली नाम अरविन्द और कायमगंज का रहने वाला पता चला है। इसके पास से बरामद डायरी में पकिस्तान के नाम पते और कुछ जानकारिया हैं। इससे पूछताछ कई एजेंसिओ ने की है। इसको गिरफ्तार किया गया है। इसे दो बार पहले भी पकड़े जाने की घरवालों ने जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें- लूट के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या, लूसी हत्याकांड की तरह हुई वारदात

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री का ओएसडी बता मांगे एक करोड़ रुपये, गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- युवती से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, अगवा कर कराया गर्भपात

ये भी पढ़ें- आंबेडकर नगर: सियालदह एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा

ये भी पढ़ें- युवा शौर्य विशेषांक का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे विमोचन

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़: हाईस्कूल के टॉपर आकाश द्विवेदी का एक लाख का बाउंस हुआ चेक क्लियर

ये भी पढ़ें- बसपा के पूर्व विधायक मोहम्मद जलील खां का निधन

ये भी पढ़ें- विश्व रक्तदान दिवस 2018: डॉक्टरों ने निकाली जागरूकता रैली

ये भी पढ़ें- अयोध्या: हनुमान गढ़ी से जुड़े बाबा की युवती के साथ अश्लील फोटो वायरल

ये भी पढ़ें- काकोरी: आम की फसल तोड़ने पर बांके से जानलेवा हमला, तीन घायल

ये भी पढ़ें- शामली: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 महिला समेत 5 घायल

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस: थानों में तैनात होंगे 4 इंस्पेक्टर, DGP ने जारी किया आदेश

ये भी पढ़ें- कैंट इलाके से संदिग्ध ​युवक पाकिस्तानी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें