कानपुर से पकड़े गए संदिग्ध आईएसआईएस के आतंकियो को NIA ने आज जिला एवं सत्र न्यायलय लखनऊ में जिला जज रामकृष्ण उपाध्याय के सामने किया पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपी अतंकवादियों को 30 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है. बता दें कि भोपाल में 7 मार्च को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर की बोगी में हुए ब्लास्ट के बाद 10 मार्च को लखनऊ में हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह के चचेरे भाई आसिफ इकबाल और दोस्त आतिफ मोहम्मद को एनआईए ने मंगलवार को कानपुर के जाजमऊ से उठा लिया था. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा में एनआईए की टीम आतिफ और इकबाल को लेकर गाजियाबाद से लखनऊ पहुंची थी.

https://youtu.be/IVWnomEsL2I

आतंकी सैफुल्लाह का भाई है आतिफ:

  • टीम दोनों को लखनऊ ले गई.
  • एनआईए ने आतिफ के पिता, छोटे भाई, साले और साढ़ू से भी पूछताछ की.
  • माना जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में आतिफ और आसिफ की भी भूमिका हो सकती है.
  • एटीएस और एनआईए ने दोनों से पहले पूछताछ की थी.
  • NIA दोनों आतंकियों को लेकर लखनऊ रवाना हो गई.
  • आतंकियो की NIA स्पेशल कोर्ट में आज पेशी होगी.

आतंकी सैफुल्ला के भाई को NIA ने उठाया:

  • प्राप्त ख़बरों के अनुसार, आतंकी सैफुल्ला के भाई को NIA टीम ने उठाया है.
  • NIA की टीम कानपुर पहुंची थी.
  • NIA कई और ठिकानों पर नज़र रखे हुए है.
  • आतंकी सैफुल्ला के चचेरा भाई आतिफ से NIA पूछताछ कर रही है.
  • आतिफ़ का घर जाजमऊ के मनोहर नहर इलाके में है.
  • NIA टीम चमनगंज और बेकनगज में पहुंची थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें