लखनऊ नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी शहरवासियों को स्वच्छ शौचालय की सुविधा प्रदान कराकर ‘खुले में शौच’ की कुप्रथा को समाप्त किये जाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। नगर निगम ने शहर के समस्त वार्डों को दिसम्बर, 2017 तक ‘खुले में शौच से मुक्त’ किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इस संबंध में नगर आयुक्त ने विभिन्न तिथियों में निर्गत आदेशों के माध्यम से अभियंत्रण विभाग ने विभिन्न वार्डों को दिस बर, 2017 तक खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

ये भी पढ़ें : नगर निगम के इस तालाब पर एलडीए करा रहा अवैध निर्माण!

बीते सर्वेक्षण में 269 आई थी रैंकिंग

  • इस संबंध में केन्द्र सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है।
  • इस बाबत प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग की बीते दिनों निगम मुख्यालय में बैठक हुई।
  • इसमें स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में लखनऊ के 269 स्थान पर आने पर चिंता प्रकट की गई।
  • निर्देश हुआ, स्वच्छता रैंकिंग में जितने भी मद है, उन सभी मद में सुधार करें।
  • क्योंकि लखनऊ को स्वच्छता रैंकिंग में टॉप 10 में स्थान प्राप्त कराना है।
  • यदि नवम्बर, 2017 तक निजी शौचालयों एवं सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण न हुआ।
  • और लखनऊ को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में अपेक्षित सम्मानजनक (टॉप 10 में) स्थान प्राप्त न हुआ।
  • तो सम्बंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : योजनाबद्ध विकास के लिए हवाई सर्वेक्षण करेगा नगर निगम! 

ये होंगे खुले में शौच से मुक्त

  • जोन एक के मशकगंज, बाबू बनारसीदास, मौलवीगंज, हजरतगंज, विक्रमादित्य।
  • जोन दो के अम्बेडकर नगर प्रथम, अम्बेडकर नगर द्वितीय, तिलक नगर, राजाजीपुरम, कुंडरी रकाबगंज।
  • जोन तीन के जानकीपुरम प्रथम, जानकीपुरम द्वितीय, फैजुल्लागंज प्रथम, फैजुल्लागंज द्वितीय, अयोध्यादास।
  • जोन चार के चिनहट, पेपर मिल कालोनी।
  • जोन पांच के सरोजनी नगर प्रथम, सरोजनी नगर द्वितीय, केसरी खेड़ा, सरदार पटेल, न्यू हैदरगंज द्वितीय।
  • जोन छह के न्यू हैदरगंज प्रथम, कन्हैया माधौपुर, आचार्य नरेन्द्र देव, कश्मीरी मोहल्ला, भवानीगंज, मल्लाही टोला द्वितीय।
  • जोन सात के लाल बहादुर प्रथम, शहीद भगत सिंह, इस्माइलगंज द्वितीय, इंदिरा प्रियदर्शिनी,शंकरपुरवा द्वितीय।
  • जोन आठ के इब्राहिमपुर, खरिका।

ये भी पढ़ें : नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग चलायें संयुक्त अभियान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें