उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान आया है. उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे महानतम, मानवता के पुजारी भगवान बुद्ध थे. इसलिए पूरी दुनिया को इन्होंने मानवता का संदेश दिया, मानव कल्याण के लिए भगवान बुद्ध के संदेश महत्वकारी रहे है. मानव उत्थान, मानवता का सम्मान उनका मूल दर्शन था. जाती भेदभाव मानवता के लिए अभिशाप है, भाईचारे के लिए काम करना चाहिए. हिंसा समाज को रोकती है, शांति भंग होती है, हमें बुद्ध के रास्ते पर चलना चाहिए.

EVM विवाद पर स्वामी प्रसाद ने बोला विपक्ष पर हमला

  • राजनीति में विपक्ष अपनी खिसयाहठ और भड़ास किस रूप में निकलता है, अपनी गलती को स्वीकार नही करता है.
  • यही बड़ी बात है तथ्यहीन आरोप लगता है यदि गलती स्वीकार कर लें तो बेवजह आरोप का कोई स्थान नही होगा.
  • जिस तरह से आज विरोधियों का सूपड़ा साफ हुआ है उसके चलते उनकी अपनी गतिविधियों और कमियों की समीक्षा करने के बजाय वो ईवीएम पर आरोप मढ़ते है.
  • शायद वो भूल जाते है जब इसी ईवीएम के हुए चुनाव पर मायावती ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी, अखिलेश यादव ने सरकार बनाई थी तो ईवीएम मशीन अच्छी थी.
  • इसी ईवीएम से आज बीजेपी केंद्र में और उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से आई है.
  • निकाय में प्रचंड बहुमत में आई है,तो ईवीएम खराब हो गई.
  • वो सरकार में आये तो ईवीएम अच्छी और हम सरकार में आये ,हम जीते तो ईवीएम खराब हो गई,
  • जनता इसे देख रही है कि विपक्ष आज बेबुनियाद आरोपों के सहारे अपनी खीज निकालने की कोशिश कर रहा है.
  • लेकिन जनता ने जिस विपक्ष को खारिज कर दिया है.
  • उसके अनाप सनाप बयान का कोई अब मतलब नही रह जाता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें