हाल ही में बहुजन समाज पार्टी छोड़ने वाले बसपा के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी नयी पार्टी बना ली है।

बहुजन लोकतांत्रिक मंच नाम से बनायीं पार्टी:

  • पूर्व बसपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा से अलग होकर अपनी नयी पार्टी बना ली है।
  • जिसका नाम ‘बहुजन लोकतांत्रिक मंच’ रखा गया है।
  • इस मौके पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, वो 22 सितम्बर को लखनऊ में एक बड़ी रैली का आयोजन करेंगे।
  • स्वामी ने जानकारी दी कि, देवी पाटन मंडल, बस्ती मंडल, गोरखपुर मंडल, फैजाबाद मंडल इलाहाबाद, और वाराणसी मंडल में कमेटियां गठित कर दी गयी हैं।
  • साथ ही मंडलों में पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की जा चुकी है।
  • जिले के पदाधिकारी विधानसभा के पदाधिकारियों की नियुक्ति करेंगे।

सभी मंडलों का दौरा करेंगे स्वामी:

  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, वो 22 सितम्बर की रैली को सफल बनाने के लिए आगामी 31 जुलाई से सभी मंडलों का दौरा करेंगे।
  • यह कार्यक्रम 1 सितम्बर से 21 सितम्बर तक जारी रहेगा।
  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने 24 जुलाई को पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों की बैठक बुलाई है, जहाँ आगे की रणनीति बनायी जाएगी।
  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि, पूर्व बसपा नेता आरके. चौधरी और बाबू सिंह कुशवाहा से भी बातचीत जारी है।
  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, अभी कुछ तय नहीं हैं, 22 सितम्बर को रैली के जनाधार पर फैसला लिया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें