स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) के बयानों ने भाजपा में ही हलचल मचा रखी है. कल से स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान को लेकर सूबे में चर्चाएं हैं. वहीँ बीजेपी के शीर्ष नेता बयान देने से बचते नजर आ रहे हैं. लेकिन आज कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वामी प्रसाद के बयानों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वालों को नहीं छोड़ा जायेगा.

स्वामी प्रसाद पर भड़के ब्रजेश पाठक:

  • कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वामी प्रसाद के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
  • उन्होंने स्वामी प्रसाद पर सीधा निशाना साधा है.
  • कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अपराधी को संरक्षण देने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.
  • नरसंहार के आरोपियों को संरक्षण देना गलत है.
  • पाठक ने स्वामी प्रसाद के बयान की निंदा की है.
  • उन्होंने कहा कि स्वामी के बयान को पुलिस संज्ञान में ले.
  • उन्होंने कहा कि नरसंहार के आरोपियों को संरक्षण देना गलत है.
  • इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि पहुंच वाले अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
  • ब्रजेश पाठक ने कहा कि मृतकों को समझौते के लिए बुलाया गया था.
  • उन्होंने कहा कि रायबरेली में नरसंहार हुआ है.
  • रायबरेली नरसंहार के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
  • अपराधियों को संरक्षण देंगे वालों पर भी एक्शन लिया जायेगा.
  • वहीँ रीता बहुगुणा जोशी ने भी कहा है कि अपराधियों को नहीं छोड़ा जायेगा.

अपने खिलाफ साजिश की स्वामी ने कही बात:

  • इस बयान के बाद स्वामी प्रसाद मौर्या के रुख में नरमी तो आयी लेकिन अभी भी इसको वो साजिश ही मान रहे हैं.
  • उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है.
  • उन्होंने कहा कि ब्रजेश पाठक ने अनजाने में बयान दिया होगा.
  • जातिवाद की राजनीति करने वाले उनके बयान को तोड़मोड़ कर पेश कर रहे हैं.
  • सपा विधायक मनोज पाण्डेय पर भी उन्होंने हमला बोला है.
  • उन्होंने कहा कि सपा विधायक के इशारे पर पूरे कांड को अंजाम दिया गया.
  • उन्होंने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
  • सरकार अपराधियों कोनहीं
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें