बहुजन समाज पार्टी से बगावत करने वाले पूर्व में नेता प्रतिपक्ष रहें स्वामी प्रसाद मौर्य अभी भी सूबे की अखिलेश सरकार पर हमलावार रुख अख्तियार किये हुए हैं। हालांकि स्वामी ने बसपा छोड़ते वक्त भी कहा था कि “सपा के प्रति उनका अब भी वही नजरिया है जो नेता प्रतिपक्ष के तौर पर था।“

  • बहुजन लोकतांत्रिक मंच का गठन करने वाले मौर्य ने प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।
  • मौर्य ने अपने एक बयान में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बेचारा और मजलूम बताया है।
  • उन्होंने कहा कि जब अपराधिक सोच के लोग पार्टी में सांसद-विधायक बनेंगे तो ऐसे में सरकार का नहीं, उन्हीं का राज चलेगा।
  • बुलंदशहर की घटना के बाद यूपी की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए मौर्य ने अखिलेश यादव को बेचारा और मजलूम मुख्यमंत्री बताया।
  • मौर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा में अपराधियों का राज चल रहा है।

स्वामी प्रसाद बोले, “दलितों की देवी, दलितों के वोट बेचती हैं”!

मौर्य ने की पीएम की तारीफः

  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने जहां मुख्यमंत्री अखिलेश पर निशाना साधा, वहीं पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।
  • मौर्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक बेहतर प्रधानमंत्री है।
  • उन्होने कहा कि मोदी अगर लोगों से किए हुए वादे पूरे करते हैं तो वह एक बेहतर प्रधानमंत्री के रूप में जाने जायेंगे।

सबकी बहन-बेटी एक समानः

  • इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगा दिया।
  • किसी दल में शामिल होने के सवाल से मौर्य बचते दिखाई दिये।
  • मौर्य अभी अपने पत्ते नहीं खोलना चाहते हैं। फिलहाल उन्होने भाजपा में जाने की खबरों से इनकार कर दिया।
  • स्वामी प्रसाद ने आजम और बीजेपी नेता आईपी सिंह के बयानों पर कहा कि सबकी बहन-बेटी एक सामान होती है।
  • मौर्य ने कहा जो लोग इस ऐसे मामलों में राजनीति करते हैं, वह सड़ी-गली मानसिकता के लोग होते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें