गुजरात चुनाव पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य:


  • बता दें कि कैबिनेट मिनिस्टर स्वामी प्रसाद मौर्य आज भाजपा कार्यकर्ता राजाराम सैनी की शोकसभा में मुरादाबाद गए हुए थे.
  • जहाँ उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए भूमाफियाओं द्वारा जमीनों पर कब्जे के मामले में बयान दिया.
  • उन्होंने कहा कि भू माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ खिलाफ भाजपा सरकार सख्त से सख्त कार्यवाही कर जमीनों पर कब्जे को कब्जा मुक्त कराने के लिए संकल्पबद्ध है.
  • वहीँ गुजरात चुनाव पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा की भाजपा बारी बारी से हर चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर रही है.
  • वहीँ इस बार गुजरात में भी भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत होगी और गुजरात में फिर से भाजपा की सरकार आएगी.
  • वही कृष्णा अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच कहे जाने के संबंध में स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि यह संवैधानिक अपराध है.
  • भाजपा ही नहीं बल्कि पूरा देश कृष्णा अय्यर के इस बयान की निंदा करता है.

गैंगरेप पर दिया विवादित बयान:

  • आपको बतया दें कि मेरठ में दलित लड़की के साथ हुए गैंगरेप और उसकी हत्या के बारे में स्वामी प्रसाद मौर्य ने संवेदनहीनता का परिचय देते हुए कहा कि ऐसे हादसे होते रहते हैं.
  • बेटा पिता की और पति पत्नी की हत्या जैसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे देते हैं, लेकिन पुलिस अपना काम कर रही है और अपराधियों को जेल भेजने का काम कर रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें