मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट जनेश्वर मिश्र पार्क की बोटों की खरीद में सामने आया लाखों के भ्रष्टाचार का मामला। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र पार्क में बोटों को कनाडा से खरीदने का आदेश दिया था, मगर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में ही घोटाला कर दिया।

Swanky Boats
Swanky Boats
  • जो बोटें कनाडा से आनी थीं उन्हें लखनऊ से ही खरीद कर कनाडा का बता दिया।
  • हमारे विश्वनीय सूत्रों के आधार पर यह तो सुनिश्चित हो चुका है कि ये सारी बोटें लखनऊ से ही खरीदी गई हैं।
  • अब इस मामले पर कोई भी अधिकारी मुहँ खोलने को तैयार नहीं हो रहा है और न ही कैमरे के सामने बात करने को आ रहा है।
  • इन बोटों की खरीद पर भ्रष्टाचार का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कनाडा की बोटों की खरीद मूल्य से लखनऊ की बोटों की खरीद मूल्य में कितना अंतर होगा।
  • मगर बहुत जल्द ही लखनऊ से खरीदी गयी इन बोटों के मूल्य की जानकारी से जुड़े हुये दस्तावेज हमारे द्वारा सार्वजानिक कर दिए जायेगें।

swanky boat

  • लखनऊ से खरीदी गयी इन बोटों के मूल्य की जानकारी से जुड़े हुये दस्तावेज हमें दुकानदार के घर में आई अचानक विपात्ति से अभी प्राप्त नहीं हुये हैं।

इन बोटों में सवारी करने से कभी भी जा सकती है जान:-

  • कनाडा बता कर लखनऊ से खरीदी गई इन बोटों में कई सारी खामियां सामने आई हैं।
  • इन बोटों में सवारी सवारी करने वाले कुछ लोगों से बात करने पर पता चला है कि इन बोटों के अन्दर पैडल को चलाने से बोटों के अन्दर पानी भर जाता है जिससे बोट का वजन अधिक हो जाता है।

Swanky Boats

  • ये बोटें एक तरफ ज्यादा भार होने से उसी तरफ झुक जाती हैं।
  • जिससे बोट के पलटने के आसार काफी बढ़ जाते हैं और किसी भी समय एक तरफ पलटने से दुर्घटना हो सकती है।

बोटिंग के समय पहले भी हो चुकी है मौत:- 

  • जनेश्वर मिश्र पार्क में बनी इस झील में 2015 में समीक्षा अधिकारी के बेटे व बी.टेक छात्र शिवम सिंह की डूब कर मौत हो गयी थी।
Shivam Singh
Shivam Singh
  • जिसके बाद अधिकारिओं ने अपनी खामियों को छुपाने के लिये इसमें 2 फुट तक मौरंग डाल कर इसकी गहराई को कम करने की कोशिश की।
  • अब हाल ये है कि ये अधिकारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नाक के नीचे ही जनता के पैसों का इस तरह से घोटाला कर रहे हैं।
  • क्या मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों पर कोई कार्यवाही करेगें या जनता के पैसों का ऐसे ही भ्रष्टाचार होते हुये देखते रहेगें ?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें