उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान के बाद चुनाव नतीजे आने से पहले ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत की मन्नत मांगने भोर से ही मंदिरों में पहुंच गए। प्रत्याशियों और समर्थकों ने पूजा-पाठ के बाद अपने घरों और मतगणना स्थलों की ओर रवाना हो गए।

अखिलेश की पार्टी के लिए हुआ हवन

  • समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जहां हनुमान मंदिर में सुबह से ही पार्टी की जीत के लिए हवन शुरू कर दिया।

sp havan

  • वहीं भाजपा की कैंट प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी भी हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर पूजा-पाठ करने पहुंची।
  • भाजपा की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी स्वाति सिंह भोर को ही चंद्रिका देवी मंदिर बख्शी का तालाब पहुंची।
  • तो वहीं यूपी भर में तमाम प्रत्याशी मंदिरों में भगवान की शरण में पहुंचे।

प्रत्याशी को घर तक छोड़ेगी पुलिस

  • एडीजी कानून एवं व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि जीतने वाले प्रत्याशी व उनके समर्थक रास्ते में गलत तरीके से खुशी का इजहार न करें।
  • इसको देखते हुए पुलिस फोर्स की निगरानी में उन्हें घर तक छोड़ने की व्यवस्था की गई है।
  • लगातार हमारी पुलिस पेट्रोलिंग करती रहेगी ताकि किसी भी प्रकार से किसी प्रत्याशी कोई खतरा न हो।
  • चुनाव परिणाम आने के बाद समर्थकों के बीच किसी भी प्रकार का टकराव न होने पाए, इसको लेकर भी पुलिस प्रशाशन ने कमर कास ली है।
  • इस लिहाज से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
  • थाना पुलिस के साथ चौकी इंचार्जों को हिदायत देते हुए प्रत्याशी व इलाके में रहने वाले उनके समर्थकों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें