उत्तर प्रदेश में हुए गाली कांड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बसपा समर्थकों और नेताओं पर खुद पर बेटी पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद स्वाति सिंह ने बसपा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। बसपा सुप्रीमों पर दयाशंकर ने अमर्यादित बयान दिया था, जिसपर बसपा हल्ला बोल दिया, लेकिन अब दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने बसपा पर पलटवार कर दिया है।

  • दयाशकर सिंह की पत्नी स्वाति ने बसपा सुप्रीमों मायावती पर हमलावार रूख अख्तियार किया है।
  • मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक चैनल को दिये इंटरव्यू में स्वाति ने कहा कि  दयाशंकर ने जो कहा उस पर पार्टी ने कारवाई कर दी है।
  • उन्होने कहा कि मायावती बीएपी नेताओं के नारों का वीडियों देखें।
  • उन्होने सवाल उठाया कि मायावती ने अपने नेताओं पर कार्यवाही क्यूं नहीं की?
  • उन्होने कहा मेरा और बच्चों का राजनीति से कोई लेना-देना नही।
  • स्वाति ने कहा कि बीएसपी नेताओं की गिरफ्तारी नहीं हो रही।
  • स्वाति ने कहा कि राज्यसभा में अरुण जेटली ने भी माफी मांगी थी।
  • लेकिन बसपा नेताओं के कृत्य पर मायावती ने क्या माफी मांगी?
  • उन्होने सवाल पूछा क्या मायावती ने नसीमुद्दीन पर FIR की?
  • स्वाति ने मायावति पर हमला बोलते हुए कहा कि वह खुद को देवी बताती हैं, और जवाब देने के वक्त भाग जाती हैं।
  • स्वाति ने कहा माया कल कुछ बोल रही और आज कुछ बोल रही, वह काउंटर अटैक करती हैं।

बेटी के लिए मां की लड़ाईः

  • स्वाति ने कहा कि बेटी को समझाती हूं कि मैं उसकी लड़ाई लड़ रही हूं।
  • बेटी के लिए मां लड़ाई लड़ रही है, मैं आम आदमी की लड़ाई लड़ रही हूं।
  • स्वाति ने कहा कि बसपा के लोगों ने मेरे परिवार की इज्जत नीलाम कर दी।
  • उन्होने बसपा सुप्रीमों पर पलटवार करते हुए कहा मायावती की इज्जत बहुत बड़ी, आम आदमी की इज्जत का क्या?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें