परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को शासन द्वारा मुफ़्त में स्वेटर एवं जूते दिये जाने का ऐलान किया गया था। आधा दिसंबर माह बीतने को है और अब तक स्वेटर एवं जूते वितरण के अभाव में फ़ैजाबाद जिला में सांसद लल्लू सिंह के आवास के महज़ 500 मीटर दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय में पचासों बच्चे नंगे पांव ठंड में ठिठुरते हुए विद्यालय जाने को मजबूर हो रहे हैं। अभी यह भी तस्वीर साफ नहीं है कि आखिरकार बच्चों को स्वेटर और जूते पाने के लिए कितने समय का इंतजार करना पड़ेगा। जबकि शासन ने स्वेटर और जूते वितरण के लिए विभाग से छात्र संख्या भी मांग ली गयी है। सुबह स्कूल आते समय नौनिहालों के कांपते होंठ और दांत ठंड की हकीकत बता रहे थे। लेकिन जिम्मेदारों के पास इसका कोई जबाव नहीं है कि इन्हें कब जूते और मोज़े बांटे जायेंगे। लोगों का कहना है कि सांसद के घर से महज़ 500 मीटर दूरी पर स्थित विद्यालय में सुविधाओं का टोटा है।

कड़ाके की सर्दी का इंजतार कर रहे हैं अधिकारी

  • शासन स्तर पर खरीददारी और फिर जिले में खेप आने के बाद ब्लॉकवार पहुंचने में अभी महीनों के समय लगना लगभग तय है।
  • ऐसे में बच्चों को स्वेटर दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में ही मिलने की सम्भावना मानी जा रही है।
  • कहीं ऐसा न हो कि कड़ाके की ठण्ड बच्चों को बिना स्वेटर के ही काटना पड़े।
  • मौजूदा समय में मजे की ठण्ड शुरू हो चुकी है।
  • ठण्ड से बचाने के लिए अध्यापक बच्चों को खुली धूप में बैठाकर पढ़ा रहे हैं।
  • बेसिक शिक्षा विभाग ने स्वेटर वितरण के क्रम में पूरे जिले के लाभार्थी बच्चों की संख्या ब्लॉकवार शासन को उपलब्ध करा चुका है।
  • इसके बाद भी शासन में बैठे जिम्मेदार अफसर कान में तेल डालकर बैठे हैं और अधिक कड़ाके की सर्दी का इंजतार कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें