स्वास्थ्य विभाग लगातार वेक्टर जनित रोगों के प्रति अभियान चला रहा है। ताकि राजधानी में डेंगू और स्वाइन फ्लू से मरीजों को बचाया जा सके।  लेकिन लगातार चलाये जा रहे अभियान के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को सफलता नहीं मिल पा रही है। आपको बता दें कि अभी तक करीब 18 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। वही दूसरी ओर डेंगू से अब तक तीन लोगों की मौत भी हुई है।

ये भी पढ़ें :केजीएमयू में अब भी चौपट हैं आग से निपटने के इंतजाम!

जागरूकता की है कमी

  • स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया नियंत्रण टीम रोजाना संस्थानों और स्कूलों का निरीक्षण कर रही है।
  • राजधानी के कई स्कूलों को नोटिस जारी करने के बाद भी आये दिन डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं।
  • वही स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में भी दिनोदिन इजाफा हो रहा है।
  • बावजूद इसके लोगों में इन बीमारियों के प्रति जागरूकता नहीं दिखाई दे रही है।
  • ऐसे में राजधानी में आये दिन स्वाइन फ्लू और डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं।
  • अब इसी कड़ी में बलरामपुर जिला अस्पताल में एक मरीज में स्वाइन फ्लू का पता चला है।
  • वही स्वाइन फ्लू के एक मरीज का इलाज इन दिनों संजय गाँधी पीजीआई में चल रहा है।
  • आपको बता दें कि भगवतीगंज के सभासद और उनके परिजन भी इस दौरान भुखार से पीड़ित हैं।
  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीड़ितों की जांच की।
  • जांच के लिए खून का सैंपल बलरामपुर अस्पताल भेजा गया था।
  • बाद में जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि परिवार की एक महिला में हुई।
  • जांच में पुष्टि होने के बाद महिला को पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
  • वही महिला के परिवार में इसके बाद कुछ और लोगों को बुखार आने से हड़कंप मच गया।
  • स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सजग रहने का आदेश जारी हुआ है।

ये भी पढ़ें :उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू के कारण दो मरीजों की मौत!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें